चिदंबरम ने कहा- भारतीय भोले हैं, जो सरकार के दावों पर यकीन कर लेते हैं

चेन्नई. कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैंने भारतीय जैसे भोले लोग कभी नहीं देखे, जो योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर किए जा रहे सरकारी दावों को तुरंत मान लेते हैं।’’ दरअसल, चिदंबरम साहित्यिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यदि अखबार में कुछ भी छप जाता है तो हम लोग मान लेते हैं। हम किसी भी बात पर भरोसा कर लेते हैं।’’


चिदंबरम ने कहा- सरकार ने दावा किया कि देश के सभी गांवों में बिजली पहुंच चुकी है। 99 फीसदी परिवारों के लिए टॉयलेट बनाए जा चुके हैं। लोगों ने इस बात पर भरोसा कर लिया। ऐसा ही आयुष्मान भारत योजना मामले में भी हुआ। दिल्ली में मेरे ड्राइवर के पिता की सर्जरी होनी थी मगर इस योजना के तहत ऐसा नहीं हो पाया।

चिदंबरम बोले- मेरे ड्राइवर कोआयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला

उन्होंने कहा- मैंने उससे (कार ड्राइवर) पूछा था कि यदि उसके पास आयुष्मान कार्ड है तो उसे अस्पताल जाना चाहिए। लेकिन,जब वह अस्पताल गया तो वहां लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मगर हम लोग तो मान लेते हैं कि आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू हो चुकी है। हम यह मानते हैं कि किसी भी बीमारी का इलाज इस योजना के तहत हो जाता है। वह भी बिना किसी खर्च के। यह हमारा भोलापन है। कई समाचार और आंकड़े सच्चाई से बिल्कुल उलट हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चिदंबरम ने कहा- भारतीय किसी भी बात पर भरोसा कर लेते हैं।


source /national/news/senior-congress-leader-p-chidambaram-says-indians-are-innocents-who-believe-govt-claims-126489892.html

0 Comments