भारत-न्यूजीलैंड मैच आज; कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं, धोनी से 24 रन पीछे

खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर एक और रिकॉर्ड बनाने पर होगी। अगर वे मैच में 25 रन बना लेते हैं तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। उनके 35 मैच में 45.33 की औसत से 1088 रन बनाए। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए।

भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। उसने पहला मैच 6 और दूसरा 7 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया अगर आज मैच जीत जाती है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने में सफल रहेगी। उसे 2009 में 2-0 और 2019 में 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

हैमिल्टन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रन औसत ज्यादा
इस मैदान पर अब तक 11 अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 और रन चेज करने वाली टीम 5 बार जीती। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 172 रन है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम का औसत 160 रन है। न्यूजीलैंड ने पिछली बार भारत के खिलाफ यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए थे। यह इस मैदान का उच्चतम स्कोर भी है।

शार्दुल की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है
कोहली तीसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन और दूसरे मैच में 2 ओवर में 21 देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं, दूसरे मैच में 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था।

पिच और मौसम रिपोर्ट:बुधवार को वहां का तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बारिश हो सकती है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

हेड-टू-हेड:भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 13 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 7 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 3 में ही मिली।

दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
India (IND) Vs New Zealand (NZ) 3rd T20 Hamilton; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch Third T20I Match on Live TV Online


source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/india-ind-vs-new-zealand-nz-3rd-t20-hamilton-head-to-head-match-stats-winning-losing-tied-match-history-where-to-watch-third-t20i-match-on-live-tv-online-126622851.html

0 Comments