ट्रक में छिपे आतंकियों ने टोल प्लाजा पर गोलियां चलाईं; मुठभेड़ में एक दहशतगर्द ढेर, जवान जख्मी

श्रीनगर.जम्मू-श्रीनगरनेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के एक ट्रक में छिपे आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ट्रक कोनगरोटा केबन टोल प्लाजा पर चेकिंग के लिए रोका गया था। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया, गोली लगने से पुलिस का जवान जख्मी है। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करइलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। टोल प्लाजा के पास 2 धमाकों की आवाज भी सुनी गई।

डीजीपी दिलबाग सिंहके मुताबिक, ट्रक में 3 से 4 आतंकी छिपे थे। चेकिंग के दौरान गोलियां चलाकर भाग गए। सुरक्षा को देखते हुए हाईवे पर आवाजाही बंद कर दी गई। साथ ही नगरोटा में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

दो हफ्ते में चौथी मुठभेड़, 8 आतंकी मारे गए
25 जनवरी को ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 2 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले 21 जनवरी को भी अवंतिपोरा में मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) शहीद हुए थे। 20 जनवरी को शोपियां जिले में एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी मारे गए थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
टोल प्लाजा पर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस के मुताबिक, इसी ट्रक में 3-4 आतंकी छिपे थे।


source https://www.bhaskar.com/national/news/encounter-militant-and-police-team-in-jammu-kashmir-terrorist-killed-news-updates-126638978.html

0 Comments