इंग्लैंड को भारत ने 5 विकेट से हराया, हरमनप्रीत ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर जीत दिलाई
खेल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हो रही त्रिकोणीय सीरीज के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। कैनबरा में शुक्रवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। भारत का अगला मुकाबला 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
4 needed in 4 balls. And this is what #HarmanpreetKaur
— Female Cricket (@imfemalecricket) January 31, 2020
did: 😵pic.twitter.com/WCuub9rynu
हरमनप्रीत ने 5 चौके और एक छक्का लगाया
भारत के लिए मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंद की पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 30 और जेमिमाह रोड्रिग्ज ने 26 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 15, दिप्ती शर्मा ने नाबाद 12 और तानिया भाटिया ने 11 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए कैथरिन ब्रंट ने दो विकेट लिए।
#TeamIndia off to a winning start! 🇮🇳🇮🇳@ImHarmanpreet leads from the front as India win the T20I tri-series opener. 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 31, 2020
Scorecard 👇👇https://t.co/RlGxZrgucq#INDWvENGW pic.twitter.com/qhhtFZck7b
इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाईट ने अर्धशतक लगाया
इससे पहले इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाईट ने 44 गेंद पर 67 रन की पारी खेली। वहीं, टैमी बिउमॉन्ट ने 27 पर 37 रन बनाए। नताली स्कीवर ने 20 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने 19 रन देकर 2, शिखा पांडेय ने 33 रन देकर 2 और दिप्ती शर्मा ने 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। राधा यादव को एक सफलता मिली। इंग्लैंड की टीम अपना अगला मुकाबला 1 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/india-women-vs-england-women-en-w-vs-in-w-news-and-updates-tri-series-126641082.html
0 Comments