बर्फबारी से रास्ते बंद, दूल्हा चार किमी पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंचा

चमोली. उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है। इससे कई रास्ते बंद हो गए हैं। गांवों में गाड़ियां तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में चमोली के बिरजा गांव में बुधवार को एक दूल्हा चार किमी पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंचा। बर्फबारी के कारण दूल्हे को छाता लेकर चलना पड़ा।

रिश्तेदारों ने बताया कि जब बारात निकली तो बर्फबारी हो रही थी। सड़क बंद थी और गाड़ी से जाना संभव नहीं था। ऐसे में बारातियों के साथ दूल्हा और बारातियों मुश्किल भरे रास्तों से पैदल ही बारात लेकर जाना पड़ा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
The path closed due to snow, the groom walked four km to the bride's house


source /interesting/news/the-path-closed-due-to-snow-the-groom-walked-four-km-to-the-brides-house-126633104.html

0 Comments