मोदी-गोडसे एक ही विचारधारा के; पीएम में यह कहने की हिम्मत ही नहीं कि उनका नाथूराम में विश्वास है: राहुल गांधी

वायनाड. कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक ही है। इसमें कोई अंतर नहीं है। नरेंद्र मोदी में यह हिम्मत नहीं है कि वह कह सके कि हां वह गोडसे में विश्वास करते हैं। कलपेटा में एक रैली को उन्होंने संबोधित किया। उन्होंने कहा, “भारतीयों को अपने भारतीय साबित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी यह निर्णय लेने वाले कौन होते हैं कि मैं एक भारतीय हूं? उन्हें यह लाइसेंस किसने दिया कि वह निर्णय लें कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? मैं जानता हूं कि मैं भारतीय हूं और यह मुझे किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, “नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को मारा था क्योंकि वह किसी में भी विश्वास नहीं करता था। वह किसी से प्यार नहीं करता था। उसे किसी की परवाह नहीं थी। इसी तरह हमारे प्रधानमंत्री भी हैं। वह सिर्फ खुद से प्यार करते हैं और खुद पर विश्वास करते हैं।” इससे पहले, राहुल गांधी ने वायनाड के कलपेटा इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ‘संविधान बचाओ’ मार्च का नेतृत्व किया। उनके साथ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी नेताओं ने राहुल गांधी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 2 किमी तक पैदल मार्च किया। उनके साथ भारी संख्या में लोग भी मौजूद रहे। वे बुधवार रात को वायनाड पहुंचे थे।

राहुल गांधी ने कहा था- कुणाल पर पाबंदी लगाना एक डरपोक आदमी का काम
राहुल गांधी ने इससे पहले बुधवार को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में आ गए थे। उन्होंने ट्वीट किया था, कुणाल कामरा पर चार एयरलाइंस के जरिए पाबंदी लगाना, एक डरपोक आदमी का काम है, जो सरकार में अपनी पैठ का इस्तेमाल करके एक आलोचक को चुप कराना चाहता है। जो लोग अपने न्यूज़ कैमरे को चौबीसो घंटे प्रचार के लिए इस्तेमाल करते हैं, जब उनकी तरफ कैमरे का रुख़ किया जाता है तो उन्हें भी थोड़ा स्पाइन दिखाना चाहिए।”



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Rahul Gandhi: Congress Rahul Gandhi, Attacks On Narendra Modi; Says PM Modi and Nathuram Godse believe in same ideology


source /national/news/congress-rahul-gandhi-attacks-on-narendra-modi-says-pm-modi-and-nathuram-godse-believe-in-same-ideology-126633467.html

0 Comments