NEET पीजी में शिवकुमार शर्मा ने टॉप किया, कुल 55% कैंडिडेट क्वालिफाय, तमिलनाडु से सबसे ज्यादा

एजुकेशन डेस्क. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस एग्जाम NEET पीजी 2020 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट्स) के नतीजे जारी कर दिए हैं। 55% कैंडिडेट क्वालिफाय हुए हैं,इसमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु से हैं। 5 जनवरी को हुई परीक्षा में 1,60,888 कैंडिडेट शामिल हुए थे,जिसमें 89,549 उम्मीदवार सफल हुए। रघुवेंद्र, मनकीरत और सना ने टॉप 10 में जगह बनाई। सबसे ज्यादा क्वालिफाय करने वाले 11,681 कैंडिडेट तमिलनाडु से हैं। दूसरे स्थान पर कर्नाटक (9,792) और तीसरे पायदान पर महाराष्ट्र (8,832) है।

NEET पीजीदेशभर के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जातीहै। इस परीक्षा के लिए सिर्फ वे कैंडिडेटपात्र होतेहैं, जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। साथ ही एक साल का इंटर्नशिप किया होना भी जरूरी है।

रिजल्ट एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.nbe.edu.in पर देखा जा सकता है।रिजल्ट के बाद अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और योग्यता का आंकलन काउंसलिंग और एडमिशन प्रोसेस के दौरान होगा।

टॉप 10 लिस्ट

नाम रोल नंबर अंक रैंक
डॉ.शिवकुमार शर्मा 2066069199 1013 1
डॉ. राघवेंद्र पंडित 2066102966 1002 2
डॉ. कार्तिक अग्रवाल 2066067843 1000 3
डॉ. शोभित गर्ग 2066093048 988 4
डॉ. अमन अग्रवाल 2066069126 983 5
डॉ. पार्थ ठाकुर - - 6
डॉ. मनकीरत ढिल्लन 2066008413 977 7
डॉ. सना मोहसिन 2066093071 976 8
डॉ. शिवम अरोड़ा - - 9
डॉ. हर्षिल शाह - - 10

3 फरवरी को जारी होगा स्कोर कार्ड

स्टूडेंट्स के स्कोर कार्ड 3 फरवरी को जारी किए जाएंगे। जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 366 और अन्य (अनारक्षित पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को छोड़कर) के लिए कटऑफ 319 रहा है। वहीं, अनारक्षित पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 342 मार्क्स है।

शामिल स्टूडेंटस 160888
जनरल 75383
मेलकैंडिडेट्स 82955
फीमेल कैंडिडेट्स 77920
ट्रांसजेंडर 13
अयोग्य कैंडिडेट्स 12
ओबीसी 57795
एससी 20233
एसटी 7513

तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र सबसे आगे



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
NEET PG 2020 Results: National Board of Examination has released the results of NEET PG, Raghuvendra, Mankirat, Sana and others in the top 10


source https://www.bhaskar.com/education-jobs/news/neet-pg-2020-results-national-board-of-examination-has-released-the-results-of-neet-pg-raghuvendra-mankirat-sana-and-others-in-the-top-10check-details-and-cut-off-marks-126640647.html

0 Comments