ओड़िशा में एक बस के पुल से पलटने से 7 की मौत, 40 घायल

भुवनेश्वर. ओड़िशा में गंजम जिले के तप्तापानी घाटी के पास स्थित पुल से एक बस के बुधवार तड़के नीचे गिर जाने से उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। बस में 50 यात्री सवार थे।प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, यह बस रायगडा से बेरहामपुर की ओर जा रही थी कि चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। ऐसा माना जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने कहा कि मोहाना, संखेमुंडी, डिगापहाड़ी और बेरहामपुर से लगभग 50 बचावकर्मी मौके पर भेजे गए। सभी घायलों को बेरहामपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूत्रों का कहना है कि कुछ यात्री अभी भी बस में फंसे हैं। बचावकर्मी गैस कटर की मदद से लोगों को निकालने में जुटे हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रिपोर्ट के मुताबिक- बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई।


source /national/news/odisha-taptapani-bus-road-accident-today-latest-news-and-updates-7-killed-40-injured-126624663.html

0 Comments