16 विदेशी राजनयिकों का कश्मीर दौरा आज से, ईयू के प्रतिनिधि ने जाने से इनकार किया

नई दिल्ली. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केवर्तमान हालात का जायजा लेने16 विदेशी राजनयिकों का दल आज से कश्मीर का दो दिवसीय दौरा करेगा। इसमें लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। दौरे के लिए सरकार ने यूरोपियन यूनियन (ईयू) के प्रतिनिधि से भी अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने कश्मीर जाने से इनकार कर दिया। उनकाकहना थाकि वह ‘गाइडेड टूर' के पक्ष में नहीं है औरवे बाद में वहां जाएंगे। सरकार ने विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर दौैरे के लिए आमंत्रित किया था।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मौजूद 16 विदेशी राजनयिकों का दल कश्मीर में स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का जायजा लेगा। उन्होंने बताया, “दिल्ली में मौजूद विदेशी राजनयिकों से जम्मू-कश्मीर का दौरा करने का अनुरोध प्राप्त हुआ था। हम लगातार इस पर ध्यान देते रहे हैं कि यह फैसला तब ली जाएगी जब जम्मू-कश्मीर प्रशासन वहां पर सुरक्षा स्थिति की जांच के बाद यह सलाह देती है।”

सूत्रों के मुताबिक, “यूरोपियन यूनियन के राजनयिक किसी गाइडेड टूर का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। वे स्वेच्छा से खुद के चुने हुए लोगों से मिलना चाहते हैं। वे राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों, फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करना चाहते हैं। जो 5 अगस्त को राज्य का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद से ही हिरासत में हैं।”

पिछले साल अक्टूबर में ईयू के सांसदों ने कश्मीर दौरा किया था

सभी राजनयिक गुरुवार को श्रीनगर जाएंगे और वहां के सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मिलेंगे। वे वहां मौजूद विभिन्न एजेंसियों से सुरक्षा स्थिति की जानकारी लेंगे। इसके बाद वे जम्मू जाएंगे और वहां उप-राज्यपाल जी सी मुर्मू और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके अगले दिन वे वापस आ जाएंगे। इससे पहले, यूरोपियन यूनियन के 25 सदस्यों के एक दल नेअनुच्छेद 370 हटने के तीन महीने बाद अक्टूबर में राज्य का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी। साथ ही सुरक्षाबलों ने उन्हें सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी थी।

पाकिस्तान ने भारत से सभी राजनयिक संबंध खत्म किया था

सरकार का यह कदम उस लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्तान ने गलत प्रोपेगेंडा चला रखा है। भारत ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटा लिया था जिसके बाद पाकिस्तान कई विदेशी मंचों पर इस मुद्दे को उछाला था। हालांकि वह इसमें सफल रही रहा था। पाकिस्तान ने भारत से सभी प्रकार के राजनयिक संबंध खत्म करने का फैसला लिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ईयू के सदस्य ने कहा- वह किसी गाइडेड टूर का हिस्सा नहीं बनेंगे, बाद में कश्मीर जाएंगे।


source /national/news/16-envoys-based-in-new-delhi-to-visit-j-k-on-jan-9-10-126472445.html

0 Comments