तिहाड़ जेल में कैद दोषियों ने खाना लेकर अपनी कोठरी में रख लिया, लेकिन देर रात तक खाया नहीं

नई दिल्ली (पवन कुमार).निर्भया के दाेषी मंगलवार कोवीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। जब जज सतीश कुमार अरोड़ा ने फांसी के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की ताे दोषियाें को लगा कि तब तक सुनवाई टल गई। बाद में जेल कर्मियों ने उन्हें बताया कि यह फांसी की तारीख है, सुनवाई की नहीं। इस पर दोषी अक्षय ने कहा कि 22 जनवरी से पहले क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर दूंगा।

पवन ने कहा कि अब जेल नंबर 2 से जेल नंबर 3 में चलने की तैयारी कर लो। फांसी घर जेल नंबर 3 में ही है। फांसी की तारीख तय होने के बाद से चाराें गुनहगार खौफजदा हैं। अक्षय सबसे ज्यादा खौफ में है। चाराें में से उसके ही पत्नी और बच्चे हैं। जेल सूत्राें के अनुसार, शाम करीब साढ़े छह बजे अक्षय, पवन और मुकेश ने खाने में रोटी, सब्जी और दाल लेकर अपनी काेठरी में रख ली। हालांकि, रात साढ़े नौ बजे तक तीनाें ने खाना नहीं खाया। आमतौर पर वह सात से साढ़े सात बजे तक खाना खा लेते थे।

हर दोषी के साथ तीन सुरक्षाकर्मी, चौबीसों घंटे निगरानी

जेल में डेथ वारंट पहुंचने के बाद कैदियों की कोठरी की तलाशी ली गई। वहां पड़ा गैर जरूरी सामान हटा दिया गया। बिछाने और ओढ़ने के लिए सिर्फ कंबल छोड़ा गया। उस कोठरी में बंद दूसरे कैदी भी दूसरी जगह भेज दिए गए हैं। हर दोषी के साथ तीन सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चौबीसों घंटे निगरानी होगी। रोज सुबह 8 और शाम 6 बजे उनकी मेडिकल जांच की जाती रहेगी। इस दौरान मनोचिकित्सक भी साथ रहेंगे। मेडिकल के लिए डाॅक्टर कोठरी में ही जाएंगे। मंगलवार को फांसी की तारीख तय होने से कुछ समय पहले ही पवन के माता-पिता उससे मिलकर गए थे। इससे पहले, सुनवाई के दाैरान अक्षय ने जज से कहा था कि तिहाड़ जेल के अधीक्षक उनके खिलाफ खबरें छपवा रहे हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तिहाड़ जेल (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/delhi/delhi-ncr/news/tihar-jail-condition-of-nirbhayas-guilty-after-hanging-126459318.html

0 Comments