तेहरान एयरपोर्ट के पास तकनीकी खामी के कारण बोइंग-737 प्लेन क्रैश, 180 यात्री सवार थे
तेहरान. ईरान के तेहरान स्थित इमाम खोमेनी एयरपोर्ट पर एक बोइंग-737 विमान क्रैश हो गया। ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन एयरलाइंस का विमान तकनीकी दिक्कतों की वजह से उड़ान भरने के ठीक बाद क्रैश हो गया। इसमें 180 यात्री सवार थे।अभी तक यह साफ नहीं है कि हादसे में कितने लोग मारे गए या घायल हुए। हालांकि, उड्डयन विभाग की तरफ से एक जांच टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना की गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/international/news/iran-plane-crash-in-tehran-several-killed-and-injured-news-and-updates-126465756.html
0 Comments