पिता ने मोबाइल पर किडनैपर से कहा-30 लाख दे दूंगा, प्लीज एक बार बेटे की शक्ल दिखा दो

जयपुर.यहां के पॉश इलाके यूनिक टॉवर सोसाइटी में मंगलवार को फ्लैट में घुसकर महिला की हत्या और उसके 21 महीने के बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है। महिला की हत्या के बाद आराेपी उसकामोबाइल भी साथ ले गए। इसी मोबाइल से आरोपी ने महिला के पति रोहित तिवारी को मैसेज भेजा, जिसमें बच्चे को छोड़ने के एवज में 30 लाख रु. की फिरौती मांगी। मैसेज पढ़ते ही रोहित ने उसी नंबर पर कॉल बैक किया और किडनैपरों से कहा कि मैं 30 लाख रु. देने को तैयार हूं। प्लीज,एक बार मेरे बच्चे का चेहरा दिखा दो। मगर किडनैपर्स नहीं माने। उन्होंने धमकी दी है कि परसाें तक गांधीनगर रुपए लेकर आ जाना। हालांकि, पैसे किस जगह आकर देने हैं, ये नहीं बताया और फोन काटदिया।

हत्या कैसे हुई: मूसली से सिर पर वार किया,सब्जी काटने के चाकू से गला रेता

पुलिस ने बताया कि महिला के शव के पास अदरककूटने की मूसली मिली, जिस पर खून के निशान हैं। इससे महिला के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए गए। एक चाकू भी बरामद किया गया है, जो शव से कुछ दूर ही पड़ा था।माना जा रहा है कि इसी चाकू से महिला की गर्दन रेती गई। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वारदात को किसी पेशेवर ने नहीं, बल्कि किसी नजदीकी व्यक्ति ने ही अंजाम दिया। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।

हत्या किसने की:मोबाइल में पैटर्न लॉक था, करीबी ने फिरौती का मैसेज भेजा!

श्वेता के माेबाइल पर पैटर्न लाॅक था। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वारदात में काेई नजदीकी शामिल है। अब इस दिशा में जांच हो रही कि जब बदमाशाें काे फिराैती के लिए बच्चे का अपहरण करना था ताे श्वेता की हत्या क्याें करके गए?ऐसे में पुलिस मान रही है कि या ताे श्वेता ने अपहर्ताओंकाे पहचान लिया था या फिर बदमाश हत्या करने की नीयत से ही आए थे। फ्लैट में रखा सारा सामान सुरक्षित है और श्वेता से संघर्ष भी नहीं हुआ।

सीसीटीवी खंगाले, डॉग स्क्वॉड सूंघ रहा गुनाह की गंध

यूनिक टाॅवर कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एक कैमरा उसी फ्लोर पर भी था, लेकिन उसे लिफ्ट में शिफ्ट कर दिया गया था। आशंका है कि हत्यारा सीढ़ियों से ही ऊपर आया होगा। मुख्य गेट पर लगे कैमरे काम कर रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस टीमें इनकी जांच कर रही हैं। पुलिस काे एक संदिग्ध कार के नंबर भी मिले हैं, जिसकी जांच कर रही है। डॉग स्क्वॉयड ने भी सोसायटी में खड़ी एक कार के चार बार चक्कर काटे, पुलिस ने उसकी भी पड़ताल की।

सवाल... जिनका जवाब पुलिस को तलाशना है

  1. हत्या किसने की? अगर कोई अजनबी था तो महिला ने दरवाजा क्यों खोला? अगर कोई नजदीकी था तो अपहरण क्यों किया गया?
  2. 21 महीने के बच्चे से कोई राज खुलने का भी डर नहीं था तो उसे क्यों अगवा किया? पुलिस को भ्रमित करने के लिए तो नहीं किया?
  3. फर्स्ट फ्लोर पर वारदात को अंजाम दिया गया, जो कि पार्क के ठीक सामने है, ऐसे में किसी ने आरोपियों को आते-जाते नहीं देखा क्या?
  4. डॉग स्क्वॉयड ने बार-बार पति की कार के चक्कर क्यों काटे? संदेह की सुई पति की तरफ भी घूम रही है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सूना पड़ा बेटे का झूला, बेड पर मां की लाश।


source https://www.bhaskar.com/rajasthan/jaipur/news/woman-murdered-in-jaipurs-unique-tower-society-126459233.html

0 Comments