मोदी का 2 दिवसीय दौरा आज से, पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे; ऐतिहासिक इमारतों का लोकार्पण भी करेंगे

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजदो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, आज वे चार ऐतिहासिक इमारतों का लोकार्पण करेंगे, जिनकी हाल ही में मरम्मत की गई है। शनिवार और रविवार को मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।पेशंनरों को राहत राशि का वितरण भी करेंगे।

कोलकाता में प्रधानमंत्री ओल्ड करंसी बिल्डिंग, बेलवेडरहाउस, मेटकाफहाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का लोकार्पण करेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने इन पुरानी और ऐतिहासिक इमारतों की मरम्मत की है। इनकी आर्ट गैलरियों का नवीनीकरण किया गया है।

संस्कृति मंत्रालय ने बनाई योजना
संस्कृति मंत्रालय देश के बड़े शहरों में स्थित ऐतिहासिक इमारतों के पास सांस्कृतिक क्षेत्र के निर्माण की योजना पर काम कर रहा है। कोलकाता के बाद दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और वाराणसी में भी इस योजना पर काम किया जा रहा है।

पेंशन फंड के लिए 501 करोड़ देंगे मोदी
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों के संकटग्रस्त पेंशन फंड के लिए प्रधानमंत्री मोदी 501 करोड़ रुपए का चेक सौंपेगें। मोदी 100 साल की उम्र पूरी कर चुके ट्रस्ट के दो पुराने पेंशनरों नगीना भगत (105) और नरेश चंद्र चक्रबर्ती (100) को सम्मानित भी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गीत की लॉन्चिंग भी करेंगे। इसके अलावा भी मोदी कई नई सुविधाओं की शुरुआत करेंगे।

कोलकाता में पोर्ट ट्रस्ट में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम

  • कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने के मौके पर इसकी पहली जेट्टी पर बनने वाले स्मारक की आधारशिला रखेंगे।
  • नेताजी सुभाष ड्राईडॉक पर बनाए गए उन्नत जहाज मरम्मत केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
  • कोलकाता डॉक सिस्टम पर कार्गो परिवहन के लिए बनाए गए रेलवे की उन्नत फुल रेक हेंडलिंग फेसिलिटी का उद्घाटन करेंगे।
  • हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स की बर्थ नंबर 3 पर नई सुविधाओं और प्रस्तावित रिवरफ्रंट डेवलपमेंट योजना का शुभारंभ करेंगे।

आदिवासी छात्राओं के लिए आवास योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री कोलकाता में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे और सुंदरबन की 200 आदिवासी छात्राओं के लिए प्रतिलता छत्री आवास का उद्घाटन करेंगे। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने पूर्वांचल कल्याण आश्रम के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत की है। यह अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंधित है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Prime Minister Modi's visit to Kolkata from Saturday, will attend the function of Port Trust, will also release historic buildings


source /national/news/prime-minister-modis-visit-to-kolkata-from-saturday-will-attend-the-function-of-port-trust-will-also-release-historic-buildings-126489893.html

0 Comments