प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से सुझाव मांगे, कहा- बजट से देश के 130 करोड़ लोगों की उम्मीदें जुड़ी हैं

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय बजट देश के 130 करोड़ लोगों की उम्मीदों से जुड़ा हुआ है। बजट देश के विकास का रास्ता तय करता है। मैं आप सभी को विचार और सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।

वित्त मंत्री भी जनता से राय मांग चुकी हैं
मोदी ने कहा कि किसानों, शिक्षा और दूसरे क्षेत्रों के लिए अपने मूल्यवान विचार सरकार की वेबसाइट MyGov के जरिए साझा करें। मोदी से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बजट पर आम लोगों से सुझाव मांग चुकी हैं। बजट एक फरवरी को पेश किए जाने के आसार हैं।

मोदी ने इकोनॉमी पर उद्योगपतियों से भी चर्चा की

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने सालाना जीडीपी ग्रोथ का पहला अनुमान मंगलवार को जारी किया था। 2019-20 में सिर्फ 5% ग्रोथ की उम्मीद है। पिछले साल 6.8% थी। ऐसे में बजट में ग्रोथ बढ़ाने के उपाय करना सरकार का लक्ष्य होगा। मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था पर सोमवार को देश के 11 प्रमुख उद्योगपतियों से भी चर्चा की थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Nirmala Sitharaman Budget 2020 Suggestion | Narendra Modi Seeks Budget 2020 Suggestions On Farmers, Education; PM Modi Tweets 130 crore Indians and lays out the path towards India’s development on Union Budget


source /business/news/narendra-modi-seeks-budget-2020-suggestions-on-farmers-education-nirmala-sitharaman-latest-news-updates-126467212.html

0 Comments