फांसी से 11 दिन पहले निर्भया के दाेषी विनय ने दी क्यूरेटिव याचिका, दलील- हम गरीब हैं इसलिए फांसी दी जा रही

नई दिल्ली.निर्भया सामूहिक दुष्कर्म अाैर हत्याकांड का एक दाेषी विनय शर्मा फांसी की तारीख से 11 दिन पहले फिर सुप्रीम काेर्ट पहुंच गया। उसने गुरुवार काे क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर फांसी की सजा काे उम्रकैद में बदलने की मांग की। उसने अाराेप लगाया कि सुप्रीम काेर्ट सहित सभी अदालताें ने मीडिया अाैर राजनेताअाें के दबाव में पूर्वाग्रह से फैसला दिया। विनय ने दावा किया कि उसे गरीब हाेने के कारण माैत की सजा सुनाई गई है।

जेसिका लाल हत्याकांड का हवाला देते हुए उसने दावा किया कि मनु शर्मा ने भी महिला की निर्दयी, नृशंस और अकारण हत्या की थी। लेकिन ताकतवर राजनीतिक परिवार से हाेने के कारण उसे उम्रकैद की सजा दी गई। उसने कहा कि अपराध के वक्त वह नशे में था। इसलिए वह अपराध का मूल्यांकन अाैर उसके परिणाम समझने की स्थिति में नहीं था। विनय ने गरीब अाैर बूढ़े माता-पिता का हवाला देते हुए कहा कि फांसी हाेने से उसका पूरा परिवार नष्ट हो जाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दाेषी विनय शर्मा - फाइल फोटो।


source /delhi/delhi-ncr/news/vinay-guilty-of-nirbhaya-gave-a-curative-petition-126476025.html

0 Comments