71% लोगों ने बजट को खराब बताया, अच्छा कहने वाले महज 7%

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को रिकॉर्ड समय 2 घंटे 41 मिनट में बजट पेश किया। बजट आम लोगों को कैसा लगा, इस पर दैनिक भास्कर ने ऑनलाइन लोगों से राय पूछी। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग बजट को लेकर अपना मत रख चुके हैं। 71.2% लोगों ने बजट को खराब बताया है। 13.4% लोगों ने इसे बहुत अच्छा और महज 7% ने अच्छा बताया। 8.4% लोगों ने बजट को न तो अच्छा कहा, न तो बुरा।

लोगों की टिप्पणी



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
71% people described the budget as bad, only 7% people called it good.


source https://www.bhaskar.com/national/news/71-people-described-the-budget-as-bad-only-7-people-called-it-good-126655894.html

0 Comments