केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए लगाए गए 500 से ज्यादा दमकल कर्मी

चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के माधवराम इलाके में शनिवार की शाम एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां और 500 से अधिक दमकल कर्मी लगाए गए हैं। चूंकि फैक्ट्री में काफी केमिकल रखे गए थे इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम का दावा है कि इसे बुझाने में काफी समय लगेगा। फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के एडिशनल डायरेक्टर शैलेंद्र बाबू ने बताया कि फैक्ट्री में मेडिकल प्रयोग के लिए काफी केमिकल रखे गए थे। इसलिए इससे जहरीली गैस के रिसाव की भी संभावना है।

अभी तक किसी भी हताहत की सूचना नहीं
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से अभी तक किसी के भी जान जाने की खबर नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा प्रशासनिक व पुलिस के अफसर भी मौजूद हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चेन्नई के माधवराम क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग।


source /national/news/over-500-fire-extinguishers-set-up-to-extinguish-a-fierce-fire-in-a-chemical-factory-126872971.html

0 Comments