एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त बनाए गए, 1 मार्च से कार्यभार संभाल सकते हैं

नई दिल्ली. 1985 बैच के आईपीएस अफसर एसएन श्रीवास्तवदिल्ली के नएपुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। दिल्ली हिंसा के बीच उन्हेंयहां काविशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया था। एसएन श्रीवास्तव अभी जम्मू-कश्मीर (ट्रेनिंग) में सीआरपीएफ में तैनात थे।1 मार्च को वे कार्यभार संभाल सकते हैं।

वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक 29 फरवरी कोरिटायर हो रहे हैं। पटनायक एक महीने पहले ही रिटायर होने वाले थे। लेकिनदिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें एक महीने का विस्तार दिया गया था। उधर, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को श्रीवास्त्व को रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया था।वे अरुणाचल प्रदेश देश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश या एजीएमयू कैडर के अधिकारी हैं।

जम्मू-कश्मीर में उनका कार्यकाल2021 तक था

जम्मू-कश्मीर में गृह युद्ध जैसी स्थितियों से निपटने में उनका लंबा अनुभव है। उन्हें कठिन परिस्थितियों से निपटने में भी कुशल माना जाता है। जम्मू-कश्मीर में उनका कार्यकाल 30 जून 2021 तक था। इसे ध्यान में रखते हुए ही उन्हें दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली हिंसा के बीच एसएन श्रीवास्तव विशेष पुलिस आयुक्त बनाए गए थे।


source /national/news/sn-srivastava-appointed-the-new-commissioner-of-delhi-may-take-charge-from-march-1-126864483.html

0 Comments