71% लोगों ने बजट को खराब बताया, अच्छा कहने वाले महज 7%
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को रिकॉर्ड समय 2 घंटे 41 मिनट में बजट पेश किया। बजट आम लोगों को कैसा लगा, इस पर दैनिक भास्कर ने ऑनलाइन लोगों से राय पूछी। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग बजट को लेकर अपना मत रख चुके हैं। 71.2% लोगों ने बजट को खराब बताया है। 13.4% लोगों ने इसे बहुत अच्छा और महज 7% ने अच्छा बताया। 8.4% लोगों ने बजट को न तो अच्छा कहा, न तो बुरा।
लोगों की टिप्पणी
बहुत खराब। प्रिय @DainikBhaskar पोल को डिलीट मत करना। फाइनल परिणाम को अखबार के मुख्य पृष्ट पर भी छापना।
— Hansraj Meena (@ihansraj) February 1, 2020
एक बहुत खराब का भी ऑप्शन होना चाहिए था।
— Rishikeshmeena (@Rishikesh221289) February 1, 2020
पोल को अखबार में जरूर छापना।
बजट था ये, ऐसा लग रहा था वित्तमंत्री नहीं कॉरपोरट घरानो का मुंशी सालाना बेलेंस शीट पढ़ रहा हो
— Gaurav Kumar Dixit (@iGAURAVkDIXIT) February 1, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/71-people-described-the-budget-as-bad-only-7-people-called-it-good-126655894.html
0 Comments