डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति उम्मीदवार सैंडर्स ने कहा- दिल्ली हिंसा पर ट्रम्प का बयान मानवाधिकारों पर नेतृत्व की नाकामी
वॉशिंगटन. डेमोक्रेटिक सांसद और 2020 चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने बुधवार को दिल्ली हिंसा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर निशाना साधा। सैंडर्स ने कहा कि उनका(ट्रम्प का) बयान नेतृत्व कीनाकामी दिखाता है। दो दिनों के दौरे पर 24 फरवरी को ट्रम्प अहमदाबाद पहुंचे थे। 25 फरवरी को दिल्ली उनसे हिंसा पर सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा था किकिहिंसा के बारे में सुना है, लेकिन इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई चर्चा नहीं की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने यह भी कहा था,‘‘मोदी एक धार्मिक व्यक्ति हैं और देश में धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने को लेकर बेहद गंभीर हैं।वे इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’
‘ट्रम्प ने कहा- यह भारत का आंतरिक मामला’
सैंडर्स ने ट्वीट किया था- ‘‘भारत 20 करोड़ मुस्लिमों का घर है। व्यापक स्तर पर मुस्लिम विरोधी दंगों में करीब 27 लोग (अभी मौतों का आंकड़ा 34) मारे जा चुके हैं और कई जख्मी हुए हैं। ट्रम्प ने इस पर कहा कियह भारत का आंतरिक मामला है। मानवाधिकारों पर यह नेतृत्व की नाकामी है।’’
Over 200 million Muslims call India home. Widespread anti-Muslim mob violence has killed at least 27 and injured many more. Trump responds by saying, "That's up to India." This is a failure of leadership on human rights.https://t.co/tUX713Bz9Y
— Bernie Sanders (@BernieSanders) February 26, 2020
सैंडर्स के बयान पर पाकिस्तानी मूल के कनाडाई पत्रकार तारिक फतेह ने ट्वीट किया- आपने भारत के विरोध में पक्षपातपूर्ण ट्वीट किया है,क्योंकि आप अपने पाकिस्तानी मैनेजर फैयाज शाकिर के हाथों का मोहरा बन चुके हैं। आप इल्हान उमर और उनकी टोली की तरह इस्लामिक बातें कर रहे हैं।कांग्रेस में पाकिस्तानी कॉकस का बोलबाला है।
Hi @SenSanders, you've tweeted this biased anti-India claptrap bcoz u r a pawn in the hands of your Pakistani Campaign Manager Faiz @fShakir & hired members of the 'Pakistani' caucus in Congress.
— Tarek Fatah (@TarekFatah) February 27, 2020
U sound like an Islamic HMV record with @Ilhan Omar & the Squad as back-up singers https://t.co/mW7tK0MA1X
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/international/news/democratic-presidential-candidate-bernie-sanders-on-us-president-donald-trump-over-delhi-violence-126856515.html
0 Comments