राजधानी में लगातार तीसरे दिन पथराव-आगजनी होती रही, देखिए हैरान करने वाली 10 तस्वीरें

नई दिल्ली.देश की राजधानी में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी हिंसा हुई। सीएए के खिलाफ और समर्थन में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान मौजपुर में कई बार गोलियां चलीं। हिंसा में मंगलवार को 8 लोगों की मौत हुई। बुधवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से 70 लोगों को गोली लगी है। मंगलवार रात गृह मत्रालय ने सुरक्षाबलों को आदेश दिए कि दंगाइयों को देखते ही गोली मार दी जाए। हिंसाग्रस्त इलाके में एक महीने तक धारा 144 लागू कर दी गई। सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए दिनभर बैठकें चलती रहीं। गृहमंत्री अमित शाह ने एक दिन में तीन बैठकें कीं। इसके बावजूद दिन भर उत्तरपूर्व दिल्ली में दिनभर आगजनी और पथराव की घटनाएं होती रहीं। देखिए, ऐसी ही हैरान करने वाली तस्वीरें...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

उपद्रवियों ने पुलिस के सामने पथराव किया: मंगलवार को जाफराबाद, सीलमपुर, बाबरपुर और मौजपुर में दंगाइयों ने आगजनी की। लोग हाथ में पत्थर और डंडे लेकर दिखे।
दिल्ली हिंसा में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। कई इलाकों में पुलिस के खदेड़ने के बाद भी दंगाई घरों से निकलकर पथराव और आगजनी करने लगते।
ब्रह्मपुरी, बाबरपुर, मौजपुर, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, घोंडा, करावल नगर, गोकलपुरी के अलावा जाफराबाद व सीलमपुर आदि हिंसा प्रभावित इलाके मंगलवार को भी सुलगते रहे।
पुलिस ने बताया कि लोग गलियों से निकलकर आगजनी करते रहे। इस वजह से हालात पर काबू पाने में दिक्कत हुई। ऐसे हालात बाबरपुर और मौजपुर में ज्यादा थे।
बाबरपुर में उपद्रवियों ने कई दुकानों को निशाना बनाया और आगजनी की। लोगों ने इन दुकानों से लूटपाट की कोशिश भी की।
पुलिस सोमवार रात से लेकर मंगलवार दिन तक अलग अलग इलाके में फ्लैगमार्च निकालती रही। एहतियातन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया, ताकि लोग हिंसा ना कर सके। फिर हालात काबू ने नहीं रहे।
सीएए के खिलाफ और समर्थन में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान मौजपुर में कई बार गोलियां चलीं। हिंसा में मंगलवार को 8 लोगों की मौत हुई और करीब 70 से ज्यादा लोग जख्मी हुए।
गोकुलपुरी में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों समेत कई वाहनों में आग लगाई गई। कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही दुकानों-मकानों से धुआं उठता दिखा।
पुलिस धरने और प्रदर्शन पर बैठे लोगों को शांत रहने की अपील करती रही। लेकिन लोगों ने नहीं सुना। वे सीएए के समर्थन और विरोध में नारे लगाते देखे गए।
कई इलाकों में लोग घरों की छतों पर खड़े दिखे। कुछ में ये लोग वहीं से पथराव कर रहे थे। तो कुछ सड़क पर चल रहे उपद्रवियों को उकसा भी रहे थे।


source https://www.bhaskar.com/national/news/stones-arson-continued-for-the-third-consecutive-day-in-the-capital-see-10-astonishing-pictures-126847211.html

0 Comments