नई दिल्ली.देश की राजधानी में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी हिंसा हुई। सीएए के खिलाफ और समर्थन में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान मौजपुर में कई बार गोलियां चलीं। हिंसा में मंगलवार को 8 लोगों की मौत हुई। बुधवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से 70 लोगों को गोली लगी है। मंगलवार रात गृह मत्रालय ने सुरक्षाबलों को आदेश दिए कि दंगाइयों को देखते ही गोली मार दी जाए। हिंसाग्रस्त इलाके में एक महीने तक धारा 144 लागू कर दी गई। सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए दिनभर बैठकें चलती रहीं। गृहमंत्री अमित शाह ने एक दिन में तीन बैठकें कीं। इसके बावजूद दिन भर उत्तरपूर्व दिल्ली में दिनभर आगजनी और पथराव की घटनाएं होती रहीं। देखिए, ऐसी ही हैरान करने वाली तस्वीरें...
0 Comments