साफिया ने ऑक्सीजन मॉस्क लगाकर परीक्षा दी

बरेली. बरेली जिले में शाहबाद मोहल्ले की रहने वाली हाईस्कूल की छात्रा साफिया जावेद को 5 सालों से बीमारी ने जकड़ रखा है। उसके फेफड़ों में संक्रमण है। टीबी की बीमारी भी हो गई है। डॉक्टरों ने छात्रा को 24 घंटे ऑक्सीजन पर रहने की सलाह दी है। वह बीते एक साल ऑक्सीजन मॉस्क लगाए रखती है। इसकी वजह से वह हर दिन स्कूल नहीं जा सकती थी तो उसने हाईस्कूल का प्राइवेट फार्म भर दिया था। अब परीक्षा देने का समय आया तो उसकी हिम्मत जवाब दे रही थी। लेकिन माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों ने उसका हौसला बढ़ाया। लेकिन अब वह अपने मजबूत इरादों से हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हो रही है। उसकी इस हिम्मत के लिए कॉलेज के शिक्षक व शिक्षा विभाग के अफसर भी तारीफ कर रहे हैं। साफिया ने कहा- उसे कंप्यूटर साइंस बहुत पसंद है। वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है।




आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
साफिया को परीक्षा के लिए केंद्र पर ले जाते परिजन।
साफिया तीन घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा देती है।
कॉलेज प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की अनुमति दी।
माता-पिता उसे घर से परीक्षा केंद्र पर छोड़ते हैं।
परीक्षा शुरू होने से पहले विद्यालय में बैठी साफिया।
साफिया को फेफड़े में संक्रमण की बीमारी है।


source /uttar-pradesh/lucknow/news/up-class-10th-board-exam-safia-javed-carries-oxygen-cylinder-examination-center-in-bareilly-126856574.html

0 Comments