पीरागढ़ी में फैक्ट्री में आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों पर इमारत का हिस्सा गिरा, कई फंसे

नई दिल्ली. दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिससे उसकी इमारत का एक हिस्सा गिर गया। बताया गया है कि फैक्ट्री में अभी दमकलकर्मियों समेत कुछ अन्य लोग फंसे हैं। फिलहाल आग बुझाने फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां मौके पर हैं। वहीं दमकलकर्मियों के रेस्क्यू के लिए भी एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।इस बीच दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। दमकलकर्मी अपने साथियों को निकालने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। फंसे हुए लोगों के लिए प्रार्थना।

दिल्ली दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, फैक्ट्री में आग की बात सुबह 4:23 बजे पता चली। इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। हालांकि, आग के बाद फैक्ट्री के एक हिस्से में अचानक धमाका हो गया, जिससे इमारत ढहगई और दमकलकर्मियों समेत कुछ अन्य लोग उसमें फंस गए। इमारत में कुल कितने लोग फंसे हैं, यह साफ नहीं है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पीरागढ़ी में ओकाया बैट्री की फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग के बाद विस्फोट हो गया।
फैक्ट्री के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंची।


source https://www.bhaskar.com/national/news/factory-fire-in-piragadhi-firemen-trapped-after-explosion-during-rescue-operation-126411262.html

0 Comments