वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों से मोदी बोले- नेशनल अवॉर्ड मिलना और फोटो छपना ही काफी नहीं, बड़े लक्ष्य बनाएं
नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीयवीरता पुरस्कार के लिए नामित 49 बच्चों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि आप सभी दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा हैं। मोदी ने कहा,“हमारे देश में बच्चे जो काम करते हैं,उनके अच्छे काम की तरंगे नीचे तक जाती हैं। सिर्फ नेशनल अवॉर्ड मिलना और फोटो छपना ही सबकुछ नहीं है। जिंदगी बहुत बड़ी है। हमारे पास दो रास्ते हैं- पहला, जिसमें हम पैर जमीन पर नहीं टिकने देते। दूसरा, अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाते हैं। असल में जमीन में पैर रखना ही सब कुछ है।मैं चाहता हूं कि आप दूसरी तरह की आदतों को अपने अंदर न आने दें। लक्ष्य बनाएं कि मुझे बहुत कुछ करना है। अपने लिए कर्तव्यों पर बल दें, अधिकारों पर नहीं।”
मोदी ने बच्चों की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा,“साहस के बिना जीवन संभव नहीं है। मैं आपकी बहादुरी की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करुंगा, वह भी आपकी तस्वीर के साथ।आपकी कहानी ही मेरी प्रेरणा का कारण है।आप जैसे लोग अच्छे काम करोगे तो बहुतों को प्रेरणा मिलेगी।”
आप बच्चों के साहसी कामों से प्रेरणा मिलती हैः मोदी
उन्होंने कहा, “मैं आप सभी युवा साथियों के ऐसे साहसिक काम के बारे में जब भी सुनता हूं, आपसे बातचीत करता हूं, तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है और ऊर्जा मिलती है। थोड़ी देर पहले आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो मैं सच में हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए और जो काम किया है, वो अदभुत है।”
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/narendra-modi-said-i-also-get-inspired-when-i-hear-about-such-adventure-work-of-young-colleagues-126595462.html



0 Comments