केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा- जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, अभिनेता-राजनेता उसी के साथ खड़े हैं
लखनऊ. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने गुरुवार को कहा कि फिल्म अभिनेताओं और राजनेताओं का एक वर्ग उन लोगों के साथ खड़ा है जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “न केवल फिल्म अभिनेता बल्कि राजनीतिक नेताओं के बीच एक ऐसा वर्ग भी है जो इस देश की संस्कृति और देवताओं का अपमान करता है। यह उन लोगों के साथ खड़ा है जो आतंकवादियों का समर्थन करते हुए उनके लिए नारे लगाते हैं और देश को टुकड़ों में विभाजित करने के लिए नारे लगाते हैं।” उन्होंने कहा कि देश की जनता अब ऐसे लोगों को जान चुकी है।
शेखावत ने कहा, “एक वर्ग खुद को प्रगतिशील मानता है और उस गिरोह का हिस्सा बन जाता है जो ‘अफजल हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है’ के नारे लगाता है और ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्ला इंशा अल्लाह' के नारे लगाते हैं।” भाजपा नेता का यह बयान तब आया जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 7 जनवरी को जेएनयू में प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने पहुंची थी। सभी छात्र-छात्राएं 5 जनवरी को यूनिवर्सिटी परिसर में नकाबपोश लोगों द्वारा की गई हिंसक घटना के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
भाजपा समर्थकों ने दीपिका की फिल्म छपाक का बहिष्कार किया था
इससे पहले, मध्य प्रदेश भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने दीपिका पादुकोण का बिना नाम लिए कहा था कि हिरोइन को मुंबई में डांस करना चाहिए। उन्हें जेएनयू में नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दर्जनों लोग हो गए हैं जो एक्टिविस्ट हैं और आर्टिस्ट कहे जाते हैं। भाजपा के तमाम समर्थकों ने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताकर उनकी आने वाली फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
दीपिका के अलावा कई अन्य हस्तियों ने भी जेएनयू के पक्ष में समर्थन दिया
जेएनयू के कुलपति ने बुधवार को कहा था, “मैं प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने वाली महान हस्तियों से यह पूछना चाहूंगा कि वे यहां पढ़ने वालों के साथ क्यों खड़ी नहीं होतीं? उन हजारों छात्रों और शिक्षकों का क्या होगा, जो अपने शोध करने और पढ़ाने के अधिकार से वंचित हैं।” दीपिका के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियों जैसे अनुराग कश्यप, स्वानंद किरकिरे, मोहम्मद जीशान अय्यूब, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, विशाल डडलानी और अनुभव सिन्हा भी जेएनयू के छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल हो चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/gajendra-shekhawat-says-section-of-actors-politicians-stand-with-people-who-support-terrorists-126482774.html
0 Comments