सावरकर के खिलाफ बोलने वालों के दिमाग में गंदगी: संजय राउत; नवाब मलिक बोले- उनपर व्यक्तिगत टिप्पणी ठीक नहीं
मुंबई. कांग्रेस सेवादल की ओर से वीर सावरकर पर छापी गई किताब पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भाजपा के बाद अब शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर महान हैं और रहेंगे। उनके खिलाफ जो भी बात करता है यह उसके दिमाग में भरी गंदगी को दर्शाता है। उधर, राकंपा नेता नवाब मलिक ने कहा किआपत्तिजनक लेख लिखना गलत है। वैचारिक मतभेद ठीक है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। खासकर जब व्यक्ति (सावरकर) जीवित नहीं हैं।कांग्रेस सेवा दल को इस किताब को वापस लेना चाहिए।
संजय राउत ने कहा कि जो लोग सावरकर जी के खिलाफ बोल रहे हैं उनके दिमाग की जांच होनी चाहिए। महाराष्ट्र हो या देश का कोई भी हिस्सा हर कोई सावरकर पर गर्व करता है। सावरकर पर जो किताब छपी है वो मध्यप्रदेश की गंदगी है, ये कभी महाराष्ट्र में नहीं आएगी।
सवारकर को मुस्लिम विरोधी बताकर नया पैंतरा खेला: भाजपा
महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस लगातार सावरकर की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। अब उसने उन्हें (सावरकर) मुस्लिम विरोधी बताकर नया पैंतरा खेला है। कांग्रेस को देश की जनता के सामने यह स्पष्ट करना चाहिए कि अगर सावरकर मुस्लिम विरोधी थे, तो क्या कांग्रेस मुस्लिम भक्त है?कांग्रेस सिर्फ इतिहास से खिलवाड़ ही नहीं करती, बल्कि उसने देश का सही इतिहास लिखने ही नहीं दिया।
भोपाल में कांग्रेस सेवादल के शिविर में बांटी गई थी किताब
भोपाल में कांग्रेस सेवादल के शिविर में 'वीर सावरकर कितने वीर' शीर्षक एक किताब बांटी गई थी। इसमें नाथूराम गोडसे और सावरकर को लेकर विवादित बातों का जिक्र किया गया है। इस किताब में लॉरी कॉलिंस और डॉमिनोक्यू लापियर द्वारा लिखित किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' के हवाला देते हुए लिखा है कि गोडसे और सावरकर के बीच समलैंगिकसंबंध थे। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि सेवादल के शिविर में बांटा गया साहित्य ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /maharashtra/mumbai/news/brains-of-those-who-insult-savarkar-should-be-tested-sanjay-raut-attacks-congress-126433284.html
0 Comments