आग से घिरे राज्य में होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन, सुरक्षा के लिए मौसम वैज्ञानिक और एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के सितंबर 2019 जंगलों में आग लगी है। इसी दौरान 20 जनवरी से 2 फरवरी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट होगा। यह आग ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स राज्य के तटीय इलाके में सबसे ज्यादा फैली है। जबकि टूर्नामेंट का आयोजन विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न में होगा। स्टेडियम में सुरक्षा के लिए मौसम वैज्ञानिक और एयर क्वालिटी एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। टूर्नामेंट में रोजर फेडरर, राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा, नोवाक जोकोविच, नाओमी ओसाका, निक किर्गियोस और स्टेफानोस सितसिपास जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Australia Open 2020, Bushfires In Australia Updates: Australian Open tennis Grand Slam Matches Affected by Bushfires


source https://www.bhaskar.com/sports/anya-khel/news/australia-open-2020-bushfires-in-australia-updates-tennis-grand-slam-matches-affected-by-bushfires-126496324.html

0 Comments