बॉम्बे डाइंग के चेयरमैन नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ मानहानि का केस वापस लिया
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने रतन टाटा के खिलाफ नुस्ली वाडिया की मानहानि का केस सोमवार को बंद कर दिया। क्योंकि, बॉम्बे डाइंग के चेयरमैन वाडिया ने टाटा के खिलाफ मानहानि के सभी केस खुद ही वापस ले लिए। इनमें से एक मामलेमें वाडिया ने 3,000 करोड़ रुपए का दावा किया था। उनका कहना था कि 24 अक्टूबर 2016 को सायरस मिस्त्री को टाटा सन्स के चेयरमैन पद से हटाने के बाद रतन टाटा और टाटा ग्रुप के बाकी लोगों ने मेरे लिए अपमानजनक शब्द कहे थे। मुझ पर पर मिस्त्री से मिले होने के आरोप लगाए गए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /business/news/ratan-tata-nusli-wadia-defamation-case-latest-news-supreme-court-chief-justice-sa-bobde-126508359.html
0 Comments