कनाडा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों ने कहा- ईरान की मिसाइल से ही गिरा था यूक्रेन का यात्री विमान, तेहरान ने सबूत मांगे
लंदन/तेहरान/टोरंटो. तेहरान एयरपोर्ट पर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ईरान की ही मिसाइल से गिरा था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने यह दावा किया है। ट्रूडो ने कहा कि उन्हें खुफिया सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उससे पता चलता है कि यूक्रेन एयरलाइन का विमान तेहरान से टेकऑफ करने के ठीक बाद किसी सर्फेस-टू-एयर मिसाइल से टकरा कर गिरा था। रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान ट्रूडो ने कहा- हो सकता है यह जानबूझकर न किया गया हो। लेकिन कनाडाई नागरिकों के कुछ सवाल हैं और उनका जवाब दिया जाना जरूरी है। यूक्रेन एयरलाइन का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उसमें 176 लोगों की मौत हुई थी। इसमें 63 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा 82 ईरानी, 11 यूक्रेनी, 10 स्वीडन और जर्मनी-ब्रिटेन के 3-3 नागरिक भी दुर्घटना में मारे गए थे।
कनाडा के इस दावे पर ईरान ने सबूत मांगे हैं। ईरानी सरकार ने कहा कि विमान से मिसाइल लगने की बात बेतुकी है, क्योंकि उस वक्त कई अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान उसी हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे थे। ईरान ने कहा कि कनाडा को इससे जुड़ी जानकारियां ईरानी जांचकर्ताओं के साथ साझा करनी चाहिए।
दूसरी तरफ ब्रिटिश प्रधानमंत्री बॉरिस जाॅनसन ने भी कहाकि इस बात के कई सबूत हैं कि यूक्रेन एयरलाइन का विमान ईरान की एक सर्फेस-टू-एयर मिसाइल लगने से गिर गया। उन्होंने कहा, “हो सकता है कि यह गलती से हुआ हो। लेकिन ब्रिटेन लगातार सभी पक्षों से पश्चिमी एशिया में तनाव दूर करने की अपील करता है।”
पायलटों के पास आपातकालीन चुनौतियों से निपटने की क्षमता थी: यूक्रेन
यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) ने तकनीकी खामी को मानने से साफ इनकार कर दिया है। एयरलाइंस के वाइस प्रेसिडेंट इहोर सोंस्नोव्स्की ने कहा कि इसकी आशंका ही नहीं है कि हादसा किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ।सोंस्नोव्स्की ने यह भी कहा, “तेहरान एयरपोर्ट भी सामान्य हवाईअड्डों की तरह ही है। हम कई साल से वहां से विमान संचालन कर रहे हैं। पायलटों के पास किसी भी आपातकालीन चुनौती से निपटने की क्षमता थी। हमारे रिकॉर्ड्स बताते हैं कि विमान 2400 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। क्रू के अनुभव के लिहाज से गड़बड़ी काफी छोटी रही होगी। हम तो उसे महज इत्तेफाक भी नहीं मान सकते।”
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/international/news/iran-plane-crash-ukraine-airlines-uk-pm-boris-johnson-canada-pm-justin-trudeau-donald-trump-us-news-and-updates-126480697.html
0 Comments