ईरान-अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा तो क्रूड महंगा होगा, रुपया गिरेगा; इससे भारत में पेट्रोल 90 रुपए लीटर तक पहुंच सकता है
नई दिल्ली. अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के एक टॉप सैन्य अधिकारी के मारे जाने के बाद शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड (कच्चे तेल) की कीमत 4.5% बढ़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। रुपया भी 42 पैसे गिरकर डेढ़ महीने के निचले स्तर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल के दाम बढ़ने और रुपए के गिरने के बाद भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी इजाफा हो सकता है। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, अगर ईरान अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करता है तो इस तिमाही में कच्चे तेल की कीमत 75 से 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है। इससे रुपया डॉलर के मुकाबले 75 तक फिसल सकता है। ऐसा होता है तो पेट्रोल के दाम एक बार फिर 90 रुपए प्रति लीटर पहुंच सकते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /business/news/if-tensions-between-iran-and-america-increase-then-crude-will-be-expensive-rupee-will-fall-with-this-petrol-can-reach-90-rupees-liter-in-india-126433603.html
0 Comments