वॉलमार्ट ने भारत में होलसेल कारोबार से जुड़े 50 अधिकारियों की छंटनी की, ई-कॉमर्स पर फोकस कर रही
नई दिल्ली. अमेरिका की रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने भारत में 50 अधिकारियों को निकाल दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को यह रिपोर्ट दी। बताया जा रहा है कि भारत में कारोबार की रिस्ट्रक्चरिंग की वजह से छंटनी की गई है। निकाले गए ज्यादातर अधिकारी रिएल एस्टेट डिविजन के थे।
वॉलमार्ट होलसेल स्टोर के जरिए छोटे कारोबारियों को माल बेचती है
रिपोर्ट के मुताबिक वॉलमार्ट होलसेल स्टोर की बजाय ई-कॉमर्स बिजनेस पर फोकस कर रही है। कंपनी ने 2018 में फ्लिपकार्ट की कंट्रोलिंग हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदी थी। यह ई-कॉमर्स में दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी डील है।वॉलमार्ट भारत में 28 होलसेल स्टोर के जरिए छोटे कारोबारियों को माल बेचती है, लेकिन ज्यादा विस्तार नहीं कर पाई, इसलिए ई-कॉमर्स पर जोर दे रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक वॉलमार्ट अब नए होलसेल स्टोर खोलने में भी तेजी नहीं दिखाएगी। इसकी बजाय बिजनेस-टू-बिजनेस और रिटेल ई-कॉमर्स के जरिए बिक्री बढ़ाने पर ध्यान देगी। भारत में वॉलमार्ट के 5,300 कर्मचारी हैं, इनमें से करीब 600 हेड ऑफिस में हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /business/news/walmart-india-employees-cost-cutting-news-updates-american-multinational-retail-corporation-126508272.html
0 Comments