सेंसेक्स 44 अंक चढ़कर 41903 के रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी 12349 के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा
मुंबई. शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के उबरकर बढ़त में आ गया है। सेंसेक्स 44 अंक चढ़कर 41,903.36 पर पहुंच गया। निफ्टी में 20 प्वाइंट की तेजी देखी गई, इसने 12,349.75 का स्तर छुआ। ये दोनों इंडेक्स के अब तक के सबसे उच्च स्तर हैं। इससे पहले सेंसेक्स 89 अंक गिरकर 41,770.90 पर आ गया था। निफ्टी 21 प्वाइंट गिरकर 12,308.70 तक फिसल गया था।
सन फार्मा के शेयर में 1% तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। टाटा स्टील के शेयर में 2% तेजी आई। एचसीएल टेक 1.3% और टीसीएस 1.1% चढ़ा। एशियन पेंट्स और सन फार्मा करीब 1-1 फीसदी ऊपर आ गए।
दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.7-0.7 फीसदी नीचे आ गए। लार्सन एंड टूब्रो में 0.5% नुकसान देखा गया। इन्फोसिस, नेस्ले, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में 0.1% से 0.5% तक गिरावट आ गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /business/news/share-stock-market-news-updates-nse-bse-sensex-trade-january-14-2020-126515898.html
0 Comments