कोटा में 104 बच्चों की मौत के बाद जागी गहलोत सरकार, आज स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का दौरा करेंगे

कोटा (राजस्थान).यहां केजेके लोन अस्पताल में 104 नवजातों की मौत के बाद अब गहलोत सरकार की नींद टूटी। कई दिनों से ट्विटर और मीडिया मेंसरकार के बचाव में बयानबाजी कर रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा आखिरकार शुक्रवार को हालात का जायजा लेनेकोटा जाएंगे। डॉक्टर्स की टीम और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं, केंद्र के निर्देश पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की 5 सदस्यीय टीम भी कोटा पहुंचेंगी।

पिछले महीनेजेके लोन अस्पतालमें बच्चे लगातार दम तोड़ते रहे, लेकिनमंत्री रघु शर्मा खुद कोटा जाने की बजाए जयपुर में बयानबाजी कर पिछली भाजपा सरकार के वक्त बच्चों की मौतों का आंकड़ा बताते रहे। जब 25 दिसंबर के बाद आंकड़ा अचानक बढ़ने लगा तो उन्होंने सिर्फएक जांच कमेटी को कोटा भेजकर इतीश्री कर ली। इसकी रिपोर्ट पर कुछ डॉक्टरों के इधर-उधर किया था। गुरुवार को जबभास्कर ने रघु शर्मा से पूछा कि अब तक कोटा क्यों नहीं गए? तो जवाब था- जयपुर से ही सिस्टम में सुधार कर रहा हूं। कोटा तो कभी भी चला जाऊंगा।

उच्च स्तरीय दल में शामिल इन डॉक्टर्स की टीम आएगी कोटा
(
1)डॉ. कुलदीप सिंह, अध्यक्ष-बाल चिकित्सा विभाग एवं डीन एकेडमिक एम्स, जोधपुर
(2)डॉ. दीपक सक्सेना, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, राजस्थान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार
(3)डॉ. अरूण सिंह, प्रोफेसर, निओनेटोलॉजी, एम्स, जोधपुर
(4)डॉ. हिमांशु भूषण, सलाहकार, एनएचएसआरसी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

टीम इन बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौपेंगी

विशेषज्ञों का दल राज्य सरकार के साथ मिलकर कोटा मेडिकल कॉलेज में मातृ, नवजात शिशु और बाल चिकित्सा देखभाल सेवाओं, क्लिनिकल प्रोटोकॉल, सेवाएं प्रदान करने, कर्मचारियों और उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा करेगा और कमियों के विश्लेषण के आधार पर संयुक्त कार्य योजना बनाएगा ताकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के जरिए कोटा मेडिकल कॉलेज को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।

बसपा सुप्रीमो मायावती और यूपी के सीएम योगी ने ट्वीट कर किए सरकार पर हमले

  • गुरूवार को हॉस्पिटल में बच्चों की मौत का आंकड़ा 100 पहुंचा तब बसपा सुप्रीमो मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार ट्वीट के जरिए कांग्रेस की गहलोत सरकार व चिकित्सा महकमे पर बच्चों के उपचार में लापरवाही बरतने और सरकार के संवेदनशील नहीं होने के आरोप लगाए गए। मायावती ने कहा कि कोटा जिले में मांओं की गोद उजड़ना अति दुखद और दर्दनाक है। तो भी वहां के सीएम गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील और गैर जिम्मेदार बने हुए है। जो अति निंदनीय है।
  • मायावती ने एक अन्य ट्वीट में प्रियंका वाड्रा गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन गरीब मांओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई। इन ट्वीट से हुए हमले के बाद मामला सोनिया गांधी तक पहुंचा। उन्होंने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से पूरा मामला जाना।
  • इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर जवाब दिया- इतने संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उनकी ही सरकार ने सबसे पहले 2011 में जेके लोन अस्पताल में आईसीयू खोला था।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा। (फाइल)


source https://www.bhaskar.com/rajasthan/kota/news/after-the-death-of-more-than-100-newborns-the-government-awakened-today-the-medical-minister-will-reach-kota-to-know-the-situation-in-the-hospital-126423424.html

0 Comments