ट्रम्प ने संबोधन से पहले स्पीकर पेलोसी का अभिवादन नजरअंदाज किया, हाथ भी नहीं मिलाया

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नेसंसद के दोनों सदनों- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज और सीनेट के साझा सत्र को संबोधित कर रहे हैं। यहट्रम्प का तीसरा स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन है। ट्रम्प के संबोधन शुरू करने से पहलेस्पीकर नैंसी पेलोसी ने अभिवादन के तौर पर उनसे हाथ मिलाने के लिए बढ़ाया। हालांकि, ट्रम्प ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

  • ट्रम्प ने कोरोनावायरस की समस्या पर कहा कि हम चीन सरकार के साथ मिलकर इसका समाधान खोज रहे हैं। मेरा प्रशासन नागरिकों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी सरकार के साथ हमारे इस वक्त सबसे बेहतर रिश्ते हैं।
  • ट्रम्प ने कहा, “मैंने राष्ट्रपति पद संभालते ही अमेरिका की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें तेज कर दीं। मैंने नौकरियों को खत्म करने वाले रिकॉर्ड नियामकों में बदलाव किया। टैक्स में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड कमी की। इसके अलावा ईमानदार व्यापार समझौतों के लिए लड़ाई लड़ी।”
  • “हमारे साहसिक अभियानों की वजह से अमेरिका दुनिया में तेल और नेचुरल गैस के उत्पादन में दुनिया में नंबर-1 हो गया है।”
  • ट्रम्प ने वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गाइदो का स्टेट ऑफ द यूनियन में स्वागत किया। कहा- वेनेजुएला के वामपंथी नेता निकोलस मादुरो के जुल्म जल्द खत्म होंगे।

अमेरिका के सकरात्मक पहलुओं पर होगा ट्रम्प का भाषण: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रम्प का पूरा भाषण सकारात्मक पहलुओं पर रहेगा। इसकी थीम ‘इट्स द ग्रेट अमेरिकन कमबैक!’ (अमेरिकियों की शानदार वापसी) है। माना जा रहा है कि ट्रम्प अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार और सैन्य ताकत पर बोलेंगे। इसके अलावा वे आव्रजन और अप्रवासियों के मुद्दे पर भी बात करेंगे।

एक दिन बाद ट्रम्प के महाभियोग पर भी वोटिंग
अमेरिकी संसद के उच्च सदन- सीनेट में बुधवार को ट्रम्प के महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। ऐसे में ट्रम्प अपने खिलाफ आरोपों पर भी बोल कर सांसदों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए मना सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ट्रम्प के संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कई बार खड़े होकर ताली बजाई, जबकि स्पीकर नैंसी पेलोसी अपनी जगह पर बैठी रहीं।


source https://www.bhaskar.com/international/news/us-president-donald-trump-state-of-the-union-address-to-house-of-representatives-and-senate-before-impeachment-news-and-updates-126674985.html

0 Comments