उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा- पाकिस्तानी मंत्री केजरीवाल के समर्थन में बयान क्यों दे रहे हैं

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली के विकासपुरी इलाके में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान के मंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बयान क्यों दे रहे हैं। क्योंकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि केवल केजरीवाल ही है जो शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को मुफ्त में बिरयानी खिला सकते हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर हर पार्टी अपने-अपने स्तर पर प्रचार में जुटी हैं। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

बागी और आतंकवादी में ज्यादा अंतर नहीं- जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- केजरीवाल मासूम चेहरा बना रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वे आतंकवादी हैं। आप आतंकवादी हैं। इस बात के कई सबूत हैं। आपने ही कहा था कि आप बागी हैं। एक बागी और एक आतंकवादी में ज्यादा अंतर नहीं है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।


source /national/news/yogi-adityanath-on-arvind-kejriwal-shaheen-bagh-protesters-over-delhi-vidhan-sabha-election-2020-126663828.html

0 Comments