वीरप्पन के सहयोगी की पत्नी 26 साल के बाद गिरफ्तार, 14 की उम्र में गिरोह में शामिल हुई थी

चमराजनगर (कर्नाटक). कोलगल पुलिस ने 26 साल से फरार चल रहे चंदन तस्कर वीरप्पन के साथी वेलयन की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि उसकी पहचान सेल्वा मैरी के रूप में हुई। वह अपने दूसरे पति के साथ किराए की जमीन पर गन्ने की खेती करती थी। गन्ने के खेत से जंगली हाथियों को भगाने के लिए उसने गोली चलाई थी, इसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था।

चमराजनगर के एसपी एचडी आनंद कुमार के अनुसार, जब सेल्वा से पूछा गया कि उसने बंदूक कैसे चलाया, तो उसने पहले वीरप्पन गिरोह से जुड़े होने के बारे में खुलासा किया। वह 14 साल की उम्र में गिरोह में शामिल हुई थी, लेकिन 2 साल के बाद अलग हो गई थी। वह 1993 से छिपी हुई थी और वेलायन की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
18 अक्टूबर 2004 को चंदन तस्कर वीरप्पन को मारा गया। -फाइल फोटो


source /national/news/veerappan-wife-stella-aka-stella-mary-arrested-in-kollegal-by-chamarajanagar-police-126663825.html

0 Comments