सेना के जवान की मौत के बाद पार्थिव शरीर घर आया तो पत्नी ने कुएं में कूदकर जान दी; दोनों की अर्थी साथ उठी
रांची (झारखंड). जम्मू में तैनात सेना के 29 वर्षीयजवान बजरंग भगतका पार्थिव शरीर 1 जनवरी को झारखंड में अपनेगांव बहेराटोलीपहुंचा। लेकिन उसके अंतिम संस्कार से पहले हीपत्नी मनीत उरांवने कुएं में कूदकर जान दे दी। इसके बाद पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठी और अंतिम संस्कार हुआ। दोनों की शादी 2 साल पहले ही हुई थी। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, बजरंग की मौत 29 दिसंबर की रात बिस्तर से गिरने के कारण हुई थी।
मनीता की मौत के बाद उसके परिजन ने बजरंग की बहन और जीजा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि संतान नहीं होने पर ननद (बजरंग की बहन) मनीता कोताना देते रहती थी, जिससे तंग आकर उसने जान दी है। बजरंग के पिता का निधन पहले ही हो चुकाहै। पांच बहनों की शादी हो चुकी है। अब घर में उनकी बूढी मां है।
जम्मू में बिस्तर से गिरकर हुई थी बजरंग की मौत
बजरंग 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। इसके बाद रेजिमेंटल सेंटर नागपुर की यूनिट 17 में गार्ड के पद पर तैनातथे। करीब 3 माह पहले उनकी पोस्टिंग जम्मू में हुई थी। यूनिट के सीओ कर्नल विजय सिंह ने फोन पर बताया कि सोने के दौरान बिस्तर से गिरने के कारण जवान की जान गई है। हालांकि, परिजन ने बताया कि 29 दिसंबरकी रात 10 बजे बजरंग के मोबाइल पर बात हुई थी और सुबह 8 बजे अचानक फोन पर सूचना मिली कि बजरंग अब दुनिया में नहीं है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/jharkhand/ranchi/news/wife-committed-suicide-by-jumping-into-well-after-death-of-army-jawan-in-jammu-126411234.html
0 Comments