देश की पहली ट्रांस वुमन जर्नलिस्ट ने शादी की, राज्य में ऐसी चौथी शादी है

एर्नाकुलम. देश की पहली ट्रांस वुमन जर्नलिस्ट हिदी सादिया ने रविवार को एर्नाकुलम के कारायोग्यम में अथर्व मोहन के साथ शादी कर ली। राज्य में ट्रांसजेंडर द्वारा शादी करने का यह चौथा मामला है। राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर की शादी के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट का प्रावधान किया है। शादी का आयोजन श्री साई अनाथालय ट्रस्ट ने किया था।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिदी ट्रांसजेंडर और मेकअप आर्टिस्ट रेंजु रंजी की रिश्ते में बेटी है। उधर, अथर्व मोहन को भी ट्रांसजेंडर कपल ईशान के शान और सूर्या ने गोद लिया था। शादी में शामिल ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों सहित अन्य लोगों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार और बधाइयां दी ।


हिदी ने रिपोर्टिंग चंद्रयान-2 की थी
हिदी ने अपने कॅरियर की शुरुआत पिछले साल 31 जनवरी को जर्नलिस्ट के रूप में की थी। वह देश के साथ राज्य की भी पहली ट्रांसजेंडर जर्नलिस्ट हैं। वह चंद्रयान-2 की रिपोर्टिंग कर चर्चा में आई थीं। उन्होंने त्रिवेंद्रम इंस्‍टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्‍म से इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में पोस्‍टग्रेजुएशन किया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
The country's first trans woman journalist married, the fourth such marriage in the state


source /interesting/news/first-transwoman-journalist-of-country-tied-knot-with-atharv-mohan-at-ernakulam-in-kerala-126610033.html

0 Comments