अनुराधा पौडवाल ने केरल की महिला की बायलॉजिकल मां होने का दावा खारिज किया, डीएनए टेस्ट के सवाल पर भड़कीं

बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण). केरल की करमाला मोडेक्स के दावों को सिंगर अनुराधा पौडवाल ने सिरे से खारिज किया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने कहा, "उस महिलाका मानसिक दिवालियापन है। मामला कुछ है ही नहीं। यह तो ठीक ऐसा ही है कि कल कोई भी महिलाउठकर आप पर आरोप लगा दे कि वह आपकी पत्नी या बेटी है। ऐसे में क्या किया जाए।" मूलरूप से तिरुवनंतपुरम की 45 वर्षीय करमाला ने दावा किया है कि 67 साल की अनुराधा पौडवाल उनकी बायलॉजिकल मां हैं। उन्होंने जिला परिवार न्यायालयमें केस दायर करसिंगर से 50 करोड़ रुपए हर्जाना मांगा है।

डीएनए टेस्ट के सवाल पर भड़कीं अनुराधा

करमाला के वकील अनिल प्रसाद का कहना है कि अगर पौडवाल उनके दावे को खारिज करती हैं तो वे डीएनए टेस्ट की मांग करेंगे। जब इस पर सिंगर की प्रतिक्रिया मांगी गई तो वे भड़क गईं। उन्होंने कहा, "कोई कुत्ता अगर उठकर भौंकना शुरू करे तो आप मुझसे उम्मीद नहीं कर सकते कि मैं भी भौंकने लगूं। मेरी अपनी बेटी (कविता) खुद 1997 में पैदा हुई। प्रावधान जहां लगाना चाहिए, कोर्ट वहां तो लगाती नहीं है।"

मुझे कानूनी पेचीदगियों के बारे में कुछ मालूम नहीं

जब अनुराधा से पूछा गया कि क्या वे अपने वकील के जरिए कोई कदम उठा रही हैं तो उन्होंने कहा, "जब कुछ करेंगे तो पता चल जाएगा। मैं फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकती। मुझे कानूनी पेचीदगियों के बारे में कुछ मालूम नहीं। ऐसी स्थिति पहले कभी डील नहीं की। ये लोग यकीनन वसूली करने वाले हैं। मैं जानना चाहूंगी कि आखिर किस आधार पर कोर्ट ने केस स्वीकार कर लिया। क्या अदालतें ऐसे मामले स्वीकार करतीरहेगीं और जो असल गुनहगार हैं, उन्हेंछोड़ती रहेगीं?"

यह है करमाला का दावा

करमाला का दावा है कि अनुराधा ने उन्हेंतब उनके पालकमाता-पिता पोंनाचन और अगनेस को दे दिया था, जब वे बमुश्किल 4 दिन की थीं। यह भी कहा है कि उस वक्त पालक पिता आर्मी में थे और महाराष्ट्र में पदस्थ थे। वे अनुराधा के दोस्त भी थे। बाद में उनका केरल ट्रांसफर हो गया। करमाला की मानें तो मरने से पहले पोंनाचन ने उन्हें बताया था कि अनुराधा उनकी बायलॉजिकल मां हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Anuradha Paudwal: Bollywood singer Anuradha Paudwal On Kerala Woman Karmala Modex Claims Biological Daughter


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/anuradha-paudwal-on-kerala-woman-karmala-modex-claims-biological-daughter-126425807.html

0 Comments