शशि थरूर ने जेएनयू हिंसा को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा, कहा- बेबस मुख्यमंत्री

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘बेबस मुख्यमंत्री’ बताया। उन्होंने कहा- केजरीवाल जेएनयू हिंसा में घायल हुए छात्रों से मिलने भी नहीं जा पाए। थरूर ने केजरीवाल पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मजबूती से न खड़े होने का आरोप भी लगाया।

थरूर ने कहा- केजरीवाल शायद चाहते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून केविरोधी और समर्थक दोनों ही उनकी तरफ रहे,इसलिए उन्होंने इस मामले पर मजबूत स्टैंड नहीं लिया। यदि वे इस मामले पर कुछ बोल ही नहीं सकते हैं तो आखिर लोगों कोकिस आधार पर केजरीवाल को वोट देना चाहिए।

पुलिस ने जेएनयू में कोई कार्रवाई नहीं की- केजरीवाल

पिछले रविवार को जेएनयू कैंपस में नकाबपोशों हमलावरों ने छात्रों-शिक्षकों पर रॉड और पत्थरों से हमला कर दिया था, जिसमें 30 से ज्यादा लोग घायल हुएथे। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंइस मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 9 छात्रों की पहचान उजागर की थी। वहीं,केजरीवाल ने जेएनयू हिंसा पर कहा था कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि उन्हें केंद्र से आदेश था कि हस्तक्षेप न करें।

केजरीवाल किसके आदेश सुन रहे हैं- थरूर

थरूर ने कहा- मैं नहीं जानता कि केजरीवाल किसके आदेश सुन रहे हैं। आखिर आपको किसने कहा कि छात्रों के साथ हुई हिंसा के खिलाफ न बोले, उनसे न मिले या फिर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ स्पष्ट स्टैंड न लें? आप तो मुख्यमंत्री हैं। कोई दूसरा नहीं है जोआपको आदेश दे।

केजरीवाल ने कभी शीला दीक्षित को बेबस बताया था- थरूर

थरूर नेदावा किया कि केजरीवाल ने कभी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ‘बेबस मुख्यमंत्री’ बताया था। अब उन्हें खुद अपना ट्वीट पढ़ना चाहिए। क्या अभिभावक ऐसा मजबूर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जब उनके बच्चों को लाठीचार्ज का सामना करना पड़े तो मुख्यमंत्री उनसे मिलने भी न जाए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
थरूर ने कहा- आखिर जनता को किस आधार पर केजरीवाल को वोट देना चाहिए।


source /national/news/congress-mp-shashi-tharoor-called-arvind-kejriwal-to-a-helpless-chief-minister-126491747.html

0 Comments