फैक्ट्री में आग बुझाते हुए जान गंवाने वाले दमकलकर्मी के पिता बोले- देश के लिए कुर्बानी देने वाले बेटे पर फक्र है
नई दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित बैट्री फैक्ट्री में गुरुवार कोआग पर काबू पाते वक्त दिल्ली पुलिस के एएसआई अमित बालियान (27) की जान चली गई। वेफायर ब्रिगेड में तैनात थे। पिता बाबूराम को बेटे की मौत का दुख तो जरूर है, लेकिन देश के लिए जान कुर्बान करने वाले बेटे पर फक्र भी है। हालांकि शाम को जब अमित की मां और पत्नी को उनकी मौत की सूचना दी गई तो घर में कोहराम मच गया। मां विमलेश देवी रोते-रोते बेहोश हो गई। अमित की पिछले साल फरवरी में ही शादी हुई थी।
- शुक्रवार को अमित का शव अग्निशमन ट्रेनिंग अकादमी, रोहिणी ले जाया गया। यहां उनको श्रद्धांजलि देने के बाद शव परिवार के हवाले किया जाएगा। अमित केपड़ोसी कृष्णपाल ने बताया कि परिवार मूलरूप से गांव मंडूवर, शामली (उत्तर प्रदेश)का रहने वाला है। अमित के परिवार में पिता बाबूराम के अलावा मां विमलेश देवी, एक भाई अनुज, पत्नी शिवानी और 2 शादीशुदा बहन मोनी व सोनी है। बाबूराम आनंद विहार रेलवे स्टेशन थाने में तैनात हैं, जबकि पत्नी शिवानी यूपी पुलिस में सिपाही हैं। फिलहाल, वह गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात है।
- कृष्णपाल ने बताया कि 10 माह पूर्व फरवरी में ही अमित व शिवानी की शादी हुई थी। इससे पूर्व अमित ने दिसंबर 2018 दमकल विभाग में अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी। जून, 2019 में ट्रेनिंग पूरी कर वह दमकल विभाग एफओ लग गया था। फिलहाल इसकी तैनाती कीर्ति नगर में थी। मंगलवार को अमित घर से ड्यूटी करने निकले थे। गुरुवार को उन्हें घर लौटना था।
विस्फोट के बाद 14 दमकलकर्मी फंस गए थे
ओकाया बैट्री की फैक्ट्री में गुुरुवार तड़के भीषण आग लग गई थी।करीब 9.15 बजे इमारत में एक तेज विस्फोट हुआ और उसके साथ ही उसका एक हिस्सा गिरा था। उस समय फायरकर्मी अंदर निरिक्षण कर रहे थे। मलबे से चिल्लाने की आवाजें आने पर तुरंत एनडीआरएफ और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी सावधानी से मलबे को एक तरफ कर उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में 14 दमकलकर्मी घायल हो गए थे।एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर करीब 2.30 बजे अमित को बाहर निकाला गया और उन्हें पास के बालाजी एक्शन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई।
घटना की जांच के निर्देश
दिल्ली सरकार ने अमित के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। दमकल अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री ने फायर एनओसी नहीं ले रखी थी, मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/delhi/delhi-ncr/news/delhi-factory-fire-a-fireman-died-during-treatment-126421898.html
0 Comments