बर्फबारी से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद; मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में बारिश के बाद शीतलहर

भोपाल/चंडीगढ़/अहमदाबाद/जयपुर. उत्तर भारत में लोगों को भीषण सर्दी से आंशिक राहत मिली है, लेकिन मैदानी इलाकों में शीतलहर और बारिश से तापमान में गिरावट हुई। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 1 और 2 जनवरी को ओले गिरने से ठिठुरन बढ़ गई, तो वहीं फसलों को भी खासा नुकसान हुआ। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी बारिश और ओले गिरने के बाद छत्तीसगढ़ रायपुर से सरगुजा तक कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राजस्थान में शीतलहर जारी है और झारखंड में सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से बर्फबारी से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और झारखंड तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिसकी वजह से बारिश हो रही है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दक्षिणी गुजरात में ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। मौसम के इन सिस्टम से ओले भी गिर रहे हैं। अगले 48 घंटों तक बादल छाए रहने के आसार हैं। इसके बाद एक बार फिर तापमान में कमी आ सकती है।

मध्य प्रदेश: गुरुवार को 33 से ज्यादा शहरों में कोहरा
प्रदेश में मौसम के 3 रूप एक साथ देखने को मिले। गुरुवार को 33 से ज्यादा शहर कोहरे-धुंध से ढंके रहे, तो 15 शहरों में बारिश और 8 जिलों में ओले गिरे। राजधानी भोपाल में सुबह से दोपहर तक कोहरा छाया रहा। धार, देवास, उज्जैन, झाबुआ में 4 जनवरी तक स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई। इंदौर में सुबह कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर रह गई और सीजन में पहली बार 30 फ्लाइट लेट हुईं। बैतूल जिले के मुलताई, आमला, उमरिया, कटनी, दमोह, सिवनी और बालाघाट आदि जिलों के कई गांवों में ओले गिरे। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा। अगले 48 घंटों तक ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभागों में बहुत घना और उज्जैन, इंदौर, भोपाल संभाग में हल्के से घना कोहरा रह सकता है।

छत्तीसगढ़: शीतलहर और ओले-बारिश के चलते यलो अलर्ट
बारिश और बूंदाबांदी के साथ गुरुवार सुबह से शीतलहर जारी है। प्रदेश के उत्तरी हिस्से में बारिश के बाद तेजी से तापमान में गिरावट आई। पत्थलगांव में 40 मिमी बारिश हो गई, तो बिलासपुर समेत पूरे उत्तरी छत्तीसगढ़ में दोपहर का तापमान 9°तक गिर गया। राजधानी रायपुर और दुर्ग समेत दोनों संभागों में दिन भर बारिश हुई। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा है कि सिस्टम का असर अगले दो दिनों तक रहेगा। शुक्रवार-शनिवार को भी बारिश के आसार हैं और कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

राजस्थान: बारिश-कोहरे के साथ शीतलहर
राज्य में गुरुवार को हाड़ौती इलाके में बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ गई। राज्य के अधिकांश शहरों में बादल छाए रहे और कई शहरों में कोहरा बना रहा। 3° के साथ माउंट आबू और 3.4° के साथ फतेहपुर की रातें प्रदेश में सबसे ठंडी रहीं।

झारखंड: शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टी
बारिश के बाद राज्य में ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आई। शीतलहर की वजह से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 जनवरी तक मौसम के हालात इसी तरह बने रहने के आसार हैं।


हिमाचल प्रदेश: केलांग में तापमान -11
शिमला और आसपास के इलाकों में गुरुवार देर शाम बूंदाबांदी हुई। सिरमौर के चूड़धार में 7 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई। न्यूनतम तापमान 1°दर्ज किया गया। कुफरी में -2°, मनाली में -1°, केलांग में -11° और कल्पा में -3° तापमान रहा। हिमाचल के मैदानी इलाकों में 8 जनवरी तक बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे बंद
जोजिला दर्रे पर बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद है। पुंछ और राजौरी को शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड भी बंद चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 7 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।


हरियाणा: लोगों को सर्दी से आंशिक राहत
प्रदेश में गुरुवार को अच्छी धूप खिली। करनाल, पानीपत व अम्बाला में दिन का पारा सामान्य से 3°सेल्सियस ऊपर पहुंच गया। यहां पारा 21°दर्ज किया गया। फरीदाबाद में यह 22.6°रिकॉर्ड हुआ। वहीं, रात का पारा भी भिवानी में 6.3°पहुंचा। नारनौल में यह सबसे कम 1.3°दर्ज किया गया। अधिकतर जिलों में यह 3° से ऊपर रहा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गुजरात के केवड़िया में गुरुवार को घने कोहरे के बीच 'स्टेचू ऑफ यूनिटी'।
शुक्रवार सुबह राजस्थान, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा रहा।


source /national/news/weather-updates-today-cold-wave-maximum-temperature-in-new-delhi-rajasthan-jaipur-haryana-chandigarh-uttar-pradesh-lucknow-jammu-kashmir-madhya-pradesh-bhopal-himachal-pradesh-shimla-126423296.html

0 Comments