इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, बीएसएफ ने तत्काल मार गिराया

जम्मू. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार रात को जम्मू के निकट एक पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ते देखा। इसके बाद उसे तत्काल मार गिराया गया। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के आईजी एनएस जम्वाल ने बताया कि यह ड्रोन अर्निया बेल्ट के फॉरवर्ड पोस्ट पर देखा गया था। बिना कैमरे के जब इसे देखा गया तो कुछ उड़ती प्रतीत हुई लेकिन जब कैमरा लगाकर देखा गया तो ड्रोन होने का पता चला।

इससे पहले, पिछले साल नवंबर महीने में पंजाब के हुसैनवाला सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा के इलाके में एक ड्रोन उड़ते देखा गया जिसके बाद सेना हरकत में आ गई थी। इस घटना से पहले ही सेना ने बताया था कि पाकिस्तान के खलिस्तान आतंकी संगठन ने 8 ड्रोन की मदद से 80 किलो हथियार सीमा पार भेजा है। रात में बीएसएफ के 136 बटालियन ने हुसैनवाला ज्वाइंट चेक पोस्ट के पास 5 बार ड्रोन उड़ते देखा था। इसमें 4 बार पाक सीमा के भीतर और 1 बार भारतीय सीमा के भीतर देखा गया। बीएसएफ द्वारा पंजाब पुलिस का इसकी जानकारी दिए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।

अनंतनाग में 1 आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया था। इस कार्रवाई में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया था। सुरक्षाबलों ने इस दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पिछले साल नवंबर महीने में पंजाब के हुसैनवाला सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा के इलाके में एक ड्रोन उड़ते देखा गया था।- फाइल


source /national/news/bsf-shoots-down-pak-drone-along-ib-in-jammu-news-updates-126613816.html

0 Comments