71वें गणतंत्र दिवस पर 2471 लोगों ने प्लेंक चैलेंज लिया, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

मंबई. 71वें गणतंत्र दिवस पर मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड पर 2400 से अधिक लोग प्लेंक(पेट की मजबूती देने वाले व्यायाम) चैलेंज लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया है। बजाज आलियांज लाइफ द्वारा प्लेंकाथोन में कुल 2471 लोगों ने हिस्सा लिया। ज्यादातर ने एक मिनट तक पेट के बल प्लेंक किया।

पिछले साल पुणे में हुए प्लेंकाथोन में 2353 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसका रिकॉर्ड रविवार को तोड़ दिया गया। इवेंट में लोगों का हौसला बढ़ाने अभिनेता अनिल कपूर समेत खेल जगत की कई हस्तियां भी पहुंची। खिलाडियों में मिताली राज, मैरी कॉम, दुती चंद और सुनील छेत्री भी मौजूद रहे।

वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का हिस्सा बनकर खुश हूं: कपूर

अभिनेता अनिल कपूर एक फिटनेस एन्थुसिएस्ट हैं। इस मौके उन्होंने कहा कि वह नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। “न केवल यह पहल हमारे देश के भविष्य के एथलीटों का समर्थन करती है, बल्कि इस तरह का प्रदर्शन हमारे स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करता है। जो लोग रोज प्लेंक का अभ्यास करते हैं उनके लिए इस तरह के इवेंट में परफार्म करना आसान होता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
2471 people took plank challenge on 71st Republic Day, sets world record
2471 people took plank challenge on 71st Republic Day, sets world record


source /interesting/news/mumbai-republic-day-2400-took-plank-challenge-create-guinness-world-record-126610053.html

0 Comments