गणतंत्र दिवस पर पहली बार 'मन की बात' करेंगे मोदी, समारोह के चलते समय बदलकर शाम 6 बजे किया गया

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 6 बजे 61वीं बार 'मन की बात' करेंगे। हर महीने इस कार्यक्रम के जरिए वे अलग-अलग मुद्दों पर लोगों को संबोधित करते हैं। पहली बार यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस पर प्रसारित होने जा रहा है। साथ ही यह नए साल (2020) में भी मन की बात का पहला एपिसोड है।राजपथ पर मुख्य समारोह की वजह से इसका समय भी बदलकर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे किया गया है।

29 दिसंबर, 2019 को मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में लोगों से गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने की कोशिश करने और स्थानीय कारीगरों की मदद के लिए स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की थी। उन्होंने अपने संबोधन में सूर्य के अध्ययन के लिए भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तरफ से भेजे जाने वाले उपग्रह आदित्य के बारे में भी चर्चा की थी। मोदी ने आत्मनिर्भरता की कोशिशों के लिए फूलपुर की महिलाओं की तारीफ भी की थी।

पिछले हफ्ते 'परीक्षा पे चर्चा' की

20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से उन्होंने एक घंटा 52 मिनट बात की। देशभर के स्कूल छात्रों ने मोदी से परीक्षा, लक्ष्य, जीवन की चुनौतियों को लेकर सवाल किए। प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-2 की नाकामी का जिक्र करते हुए कहा कि विफलता दिखाती है कि आप सफलता की ओर बढ़ गए। मोदी ने राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले के उदाहरण से समझाया कि कैसे उनके खेल ने बाकी खिलाड़ियों को मोटिवेट कर दिया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Prime Minister Narendra Modi addresses the 61st edition of his monthly radio programme 'Mann Ki Baat', on Sunday at 6 pm. The first address of PM Modi's monthly programme in 2020 will is scheduled on on the Republic Day


source /national/news/prime-ministernarendra-modimann-ki-baatlatest-news-and-updates-pm-modi-addresses-61st-edition-of-mann-ki-baat-126609935.html

0 Comments