भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव की चपेट में आए डीजीएम समेत 6 कर्मचारी, एक की हालत गंभीर
रायपुर.छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में गुरुवार देर रात गैस रिसाव हुआ। डीजीएम समेत 6 कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। हानिकारकगैस के असर से सभी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद फौरन उन्हेंसेक्टर-9 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। 3 कर्मचारियों का इलाज आईसीयू में चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /chhattisgarh/bhilaidurg/news/bhilai-steel-plant-gas-leak-updates-six-employees-affected-by-gas-leak-in-bhilai-126425710.html
0 Comments