मप्र के 40 शहरों में बारिश और ओले वृष्टि; दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर, 25 ट्रेनें देरी से चल रहीं

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के 40 से ज्यादा शहरों में नए साल की शुरुआत बारिश और ओले के साथ हुई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था। ये पिछले 5 साल में 1 जनवरी को सबसे कम न्यूनतम तापमान है। कोहरे के कारण 25 ट्रेनें देरी से चल रहीं। साथ ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (एयर क्वालिटी) गंभीर स्तर तक पहुंच गई।

दिल्ली पॉल्युशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) के मुताबिक, आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) एक्यूआई 418, आरके पुरम में 426 और रोहिणी में 547 के स्तर तक दर्ज किया गया। सफदरगंज में बुधवार को तापमान 2.4° सेल्सियस दर्ज किया गया।

एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 0-50 के बीच ‘बेहतर’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार को तापतान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस गर्मियों में यहां का तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया था। पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर तापमान 0.3° सेल्सियस दर्ज हुआ। पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, भटिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 0.8 से 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिमाचल के केलोंग मेंतापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे

अमृतसर और हरियाणा में अंबाला, हिसार और करनाल में भी ऐसी ही स्थिति रही। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को शुष्क और ठंडे मौसम का अनुभव किया गया। यहां केलोंग राज्य का सबसे कम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

भोपाल में तापमान1.8 डिग्री सेल्सियस
भोपाल-ग्वालियर, खजुराहो में सुबह कोहरा छाया रहा। भोपाल में तापमान सामान्य से 4 कम 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबलपुर, सागर, पचमढ़ी, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बालघाट समेत 40 शहरों में बारिश हुई। कुछ जगह ओले भी गिरे। सागर में एक सेंटीमीटर पानी बरस गया। उधर, टीकमगढ़ जिले के देरी गांव में ठंड से 60 साल के किसान रामचरण खंगार की मौत हो गई।

दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक मध्यप्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी। अगले दो-तीन दिन मौसम में बदलाव नहीं होगा। भोपाल संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। ओले भी गिर सकते हैं। शुक्ला ने बताया कि जमीन से 1.5 किमी ऊंचाई पर पश्चिमी ट्रफ और 1.5 किमी से नीचे पूर्वी हवा आपस में मिल रही हैं। दक्षिणी गुजरात से उत्तर पश्चिमी मप्र तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस वजह से मौसम बदला है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच नए साल का जश्न मनाते पर्यटक।


source /national/news/weather-today-updates-temperature-severe-cold-wave-condition-new-delhi-air-quality-madhya-pradesh-weather-126411171.html

0 Comments