नीतीश बोले- सीएम हाउस छोड़ने पर लालू 2 फीट तक मिट्‌टी भी ले गए थे, जहां-तहां रखी थीं पुड़िया, कहा था- भूत छोड़कर आए हैं

पटना.नए साल की बधाई स्वीकारने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई पुराने किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि जब2006 में यहां (1 अणे मार्ग, सीएम हाउस) रहने आया, तब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवासीय परिसर से 2 फीट मिट्‌टी तक ले गए थे। घर की दीवारों पर जगह-जगह छोटी-छोटी पुड़िया रखी थी। हम तो समझ भी नहीं पाए कि इन सबका क्या मतलब था? वैसे लालू प्रसाद ने बाद में खुद हंसते हुए कहा था कि वह सीएम हाउस में भूत छोड़कर आए हैं। हम तो इन बातों को नहीं मानते। टोना-टोटका, अंधविश्वास बेकार की बात है। हम तो आज के दिन सबको नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।

मुख्यमंत्री ने जलवायु परिवर्तन की खासी चर्चा की। कहा- ’बिल गेट्स यहां आए थे। उनको बिहार में शुरू किए गए जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की जानकारी दी गई। वह इतने प्रभावित हुए कि दिल्ली जाकर इसकी सराहना की।’ बातचीत के दौरान किसी ने एनआरसी की चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा- ’अभी तो हम जल-जीवन-हरियाली यात्रा में व्यस्त हैं। 19 जनवरी को मानव शृंखला बनने के बाद हम तमाम मुद्दों पर विस्तार से बात करेंगे।’

विस चुनाव में भी एनडीए को मिलेगी बड़ी विजय: सुशीलमोदी

इसी क्रम में बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने शराब पीने वालों पर चुटकी ली। उनका कहना था कि शराबबंदी का विरोध करने वाले अब हरियाली देखकर खुश रहेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमलोग (एनडीए) साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत की तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में भी हमारी बड़ी जीत होगी।

जल-जीवन-हरियाली यात्रा का छठा चरण 4 जनवरी से शुरू

नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के छठे चरण पर 4 जनवरी को रवाना होंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा का कार्यक्रम कैबिनेट विभाग ने बुधवार को जारी कर दिया। सीएम पहले दिन बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा में रहेंगे। खगड़िया के तेलिहार में जागरुकता सम्मेलन होगा। 5 जनवरी को मधेपुरा और सुपौल में यात्रा होगी। इस दौरान सीएम सुपौल के सखुआ में जागरूकता सम्मेलन करेंगे। फिर कलेक्ट्रेट सभागार में ही सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में जल-जीवन-हरियाली योजना की पड़ताल की जाएगी। 6 जनवरी को कटिहार, अररिया और किशनगंज में यात्रा होगी। अररिया कॉलेज परिसर में जागरुकता सम्मेलन होगा। 7 जनवरी को सीएम पूर्णिया में रहेंगे। वहां कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में जल-जीवन-हरियाली योजना की पड़ताल होगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी।


source https://www.bhaskar.com/bihar/patna/news/chief-minister-nitish-kumar-on-new-year-126410715.html

0 Comments