15 साल की कोको गॉफ चौथे दौर में बाहर, अमेरिका की केनिन ने हराया; जोकोविच और क्वितोवा क्वार्टर फाइनल में

खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के 7वें दिन रविवार को एक और उलटफेर हुआ। 15 साल की अमेरिकी स्टार कोको कोरी गॉफ चौथे दौर में बाहर हो गईं। उन्हें हमवतन सोफिया केनिन ने 7-6, 6-3, 6-0 से हराया। वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।

जोकोविच ने 2 घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले में अर्जेंटिना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी। वहीं दुनिया की नंबर-8 खिलाड़ी क्वितोवा ने वर्ल्ड नंबर-23 ग्रीस की मारिया सकारी को 7-6, 6-3, 6-2 से हराया।

कियांग वांग चौथे दौर में बाहर

2014 के यूएस ओपन चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच भी चौथे दौर में बाहर हो गए। उन्हें कनाडा के मिलोस राओनिक ने 6-4, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। वहीं, ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर ने पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ओन्स ने चीन की कियांग वांग को सीधे सेटों में 7-6, 6-1 से हराया। वांग ने तीसरे दौर में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराया था।

गॉफ टूर्नामेंट में ओसाका-वीनस को हरा चुकीं
गॉफ ने डिफेंडिंग चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका को टूर्नामेंट से बाहर किया था। वर्ल्ड नंबर-67 गॉफ ने दुनिया की नंबर-4 ओसाका को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया था। इससे पहले गॉफ पहले दौर में हमवतन वीनस विलियम्स को भी हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
जोकोविच ने अर्जेंटिना के डिएगो श्वाट्र्जमैन (दाएं) को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी।
15 साल की अमेरिकी स्टार कोको कोरी गॉफ चौथे दौर में बाहर हो गईं।
कोको गॉफ को अमेरिका की सोफिया केनिन (बाएं) ने 7-6, 6-3, 6-0 से हराया।
दुनिया की नंबर-8 खिलाड़ी चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।
क्वितोवा ने वर्ल्ड नंबर-23 ग्रीस की मारिया सकारी (बाएं) को 7-6, 6-3, 6-2 से हराया।
ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर ने पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
ओन्स ने चीन की कियांग वांग (बाएं) को सीधे सेटों में 7-6, 6-1 से हराया।


source https://www.bhaskar.com/sports/anya-khel/news/australian-open-2020-live-tennis-results-day-7-today-latest-news-updates-novak-djokovic-coco-gauff-petra-kvitova-ashleigh-barty-126609833.html

0 Comments