राजकोट के अस्पताल में 1 महीने में 111 बच्चों की मौत, एनआईसीयू में कम वजन के बच्चों को बचाने की सुविधा नहीं

राजकोट. गुजरात के राजकोट में एक सरकारी अस्पताल में पिछले एक महीने में 111 बच्चों की मौत हो चुकी है। सिविल अस्पताल के चिल्ड्रन हॉस्पिटल की हालत इतनी खराब है कि मरने वाले सभी बच्चे नवजात थे। 111 बच्चों में से 96 प्री-मैच्योर डिलीवरी से हुए थे और कम वजन वाले थे। इनमें से 77 का वजन तो डेढ़ किलो से भी कम था। हॉस्पिटल के एनआईसीयू में ढाई किलो से कम वजन वाले बच्चों को बचाने की व्यवस्थाएं और क्षमता ही नहीं है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गुजरात के राजकोट में एक सरकारी अस्पताल में एक महीने में 111 बच्चों की मौत हो चुकी है।


source /national/news/many-kids-and-children-death-in-rajkot-govt-hospital-nicu-in-gujarat-news-updates-126441859.html

0 Comments